बिहार में आत्मसमर्पित पूर्व नक्सली की हत्या

Former Naxalite assassinated in Bihar
बिहार में आत्मसमर्पित पूर्व नक्सली की हत्या
बिहार में आत्मसमर्पित पूर्व नक्सली की हत्या

गया, 23 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार के नक्सल प्रभावित गया जिले के भदवर थाना क्षेत्र में रविवार की रात नक्सलियों ने एक पूर्व नक्सली की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। मृतक वर्ष 2015 में आत्मसमर्पण कर चुका था।

पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि रविवार रात नक्सलियों के एक दस्ते ने हरही गांव में धावा बोलकर गांव में रहने वाले सुरेखा यादव की तेज धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी।

मृतक पूर्व में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) का स्वयंभू एरिया कमांडर था और 2015 में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर गांव में अपना जीवनयापन कर रहा था।

इमामगंज के पुलिस उपाधीक्षक अजीत कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला गांव में आपसी विवाद का लगता है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल भेज दिया गया है।

Created On :   23 Sept 2019 8:30 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story