विकास दुबे के फायनेंसर पर लगा गैंगस्टर ऐक्ट

Gangster act imposed on Vikas Dubes financier
विकास दुबे के फायनेंसर पर लगा गैंगस्टर ऐक्ट
विकास दुबे के फायनेंसर पर लगा गैंगस्टर ऐक्ट
हाईलाइट
  • विकास दुबे के फायनेंसर पर लगा गैंगस्टर ऐक्ट

कानपुर, 31 जुलाई (आईएएनएस)। मारे गए गैंगस्टर विकास दुबे के फायनेंसर और व्यवसायी जय वाजपेई पर गैंगस्टर ऐक्ट लगा दिया गया है।

जय को 20 जुलाई को कानपुर में गिरफ्तार किया गया था। उस पर विकास को हथियार और धन मुहैया कराने का आरोप है।

कानपुर पुलिस के मुताबिक जय के तीन भाइयों-रजत कांत वाजपेई, अजय कांत वाजपेई और शोभित वाजपेई को भी गैंगस्टर ऐक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।

इससे पहले जय को आर्म्स ऐक्ट और क्रिमिनल कांस्पीरेसी के तहत गिरफ्तार किया गया था।

जय के घर से 20 गोलिया नहीं मिली थीं और जय यह नहीं बता सका था कि वे गोलियां कहां हैं।

Created On :   31 July 2020 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story