गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की तिहाड़ जेल में हत्या, लोहे की रॉड से योगेश टुंडा गिरोह ने किया हमला

Gangster Tillu Tajpuria murdered in Tihar Jail, Yogesh Tunda gang attacked with iron rod
गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की तिहाड़ जेल में हत्या, लोहे की रॉड से योगेश टुंडा गिरोह ने किया हमला
दिल्ली गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की तिहाड़ जेल में हत्या, लोहे की रॉड से योगेश टुंडा गिरोह ने किया हमला
हाईलाइट
  • आगे की जांच जारी

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली स्थित तिहाड़ जेल में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या का मामला सामने आया है।  दिल्ली के रोहिणी कोर्ट शूटआउट के आरोपी गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया पर प्रतिद्वंद्वी गिरोह के सदस्यों योगेश टुंडा और उसके साथी दीपक तीतर ने  तिहाड़ जेल में लोहे की रॉड से हमला कर उसे मार गिराया। उसे दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। अभी तक तिहाड़ जेल प्रशासन हार्ट अटैक से मौत बता रहा है। पुलिस आगे की जांच में जुट गई है। आपको बता दें कुख्यात गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया पर रोहिणी कोर्ट में शूटआउट कर गैंगस्टर  जितेंद्र गोगी की हत्या करवाने का आरोप  था। माना जा रहा है कि टिल्लू की हत्या के पीछे गोगी गैंग का हाथ हो सकता है

 

आपको बता दें टिल्लू ताजपुरिया का नाम रोहिणी कोर्ट शूटआउट में आया था।  सितंबर 2021 में रोहिणी कोर्ट में वकील की ड्रेस पहनकर आए दो हमलावरों ने जज के सामने गैंगस्टर जितेंद्र गोगी को कोर्ट में ही गोलियों से भून दिया था। गोगी की मौके पर ही मौत हो  गई थी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों शूटर भी मारे गए थे। तब टिल्लू ताजपुरिया मंडोली जेल में बंद था और उसकी गोगी गैंग से दुश्मनी थी और उसका नाम इस शूटआउट से जुड़ा था। उस समय टिल्लू ताजपुरिया दिल्ली की मंडोली जेल में बंद था, लेकिन जितेंद्र गोगी की हत्या के बाद उसे तिहाड़ जेल में शिफ्ट किया गया था।  

हाल ही के दिनों में तिहाड़  जेल में दो गैंगवार और 2 गैंगस्टर की हत्याओं के कारण जेल प्रशासन की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे है। खबरों के अनुसार 19 दिन में दो बार जेल के भीतर ये वारदात हुई है।  14 अप्रैल को दिल्ली के गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया की हत्या और 2 मई को टिल्लू ताजपुरिया की हत्या।

 

Created On :   2 May 2023 8:42 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story