मौसम अपडेट: एमपी में झमाझम गिर रहा पानी, नदियों का बढ़ा जलस्तर, जानें कैसा रहने वाला है एमपी के मौसम का हाल

- एमपी में भारी बारिश का दौर है जारी
- 3 घंटे लगातार हुई बारिश से देखने को मिली जलभराव की स्थिति
- 40 से ज्यादा जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। देशभर में झमाझम बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। मध्य प्रदेश में बीते दिन भारी बारिश हुई थी, जिसके चलते कई जगहों पर जलभराव की स्थिति देखने को मिल रही है। एमपी के साथ-साथ भोपाल में भी भारी बारिश हुई है। ऐसे में बड़े तालाब और भदभदा डैम बिल्कुल भर गए थे, जिसको कम करने के लिए कलियासोत डैम केदो गेट खोले गए थे। आज भी करीब 40 जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
कहां पर बारिश का अलर्ट जारी?
प्रदेश में अब तक करीब 42 इंच बारिश हो चुकी है, जो कि सामान्य से करीब 4.5 इंच ज्यादा है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज भी कई जगहों पर हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिसमें भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, मैहर और पांढुर्णा के अलावा अन्य जिले शामिल हैं।
कहां पर येलो अलर्ट जारी?
कुछ जगहों पर हल्की बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। जिसमें सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट जैसे कई जिले शामिल हैं।
प्रदेश का तापमान कैसा रहा?
प्रदेश के तापमान के बारे में जानें तो, अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है। वहीं, न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। प्रदेश में बारिश का सिलसिला जारी रहता है तो तापमान में भी कमी देखने को मिल सकती है।
Created On :   10 Sept 2025 12:05 PM IST