खनन गतिरोध हटाने गोवा के मुख्यमंत्री अगले हफ्ते करेंगे बैठक

Goa Chief Minister will meet next week to remove mining deadlock
खनन गतिरोध हटाने गोवा के मुख्यमंत्री अगले हफ्ते करेंगे बैठक
खनन गतिरोध हटाने गोवा के मुख्यमंत्री अगले हफ्ते करेंगे बैठक
हाईलाइट
  • खनन गतिरोध हटाने गोवा के मुख्यमंत्री अगले हफ्ते करेंगे बैठक

पणजी, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत खनन गतिरोध को लेकर अगले हफ्ते मुख्य सचिव परिमल राय, गोवा माइनिंग पीपल्स फ्रंट, लौह अयस्क उद्योग पर निर्भर ट्रक संचालकों के साथ ठप पड़े खनन उद्योग के गतिरोध को समाप्त करने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।

सावंत ने इससे पहले शुक्रवार को फ्रंट पुति गांवकर के अध्यक्ष के साथ बैठक की, जिसके बाद यह फैसला लिया गया।

सावंत ने मुख्यमंत्री आवास के बाहर शुक्रवार को कहा, फ्रंट के प्रतिनिधियों ने मुझसे मुलाकात की। हम एडवोकेट जनरल, मुख्य सचिव और फ्रंट सदस्यों के सचिवों के साथ बैठक करेंगे। वे मेरे पास खनन फिर से शुरू करने के सुझाव के साथ आए थे। चलिए देखते हैं, वे क्या कहते हैं।

इससे पहले गांवकर ने राज्य और केंद्र सरकार पर दोबारा लौह अयस्क खनन उद्योग को शुरू करने के मामले में इच्छाशक्ति के अभाव का आरोप लगाया था।

आरएचए/एएनएम

Created On :   16 Oct 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story