गोवा की विधायक को रेल अधिकारी ने पुर्तगाली कहा, अब मांगेंगे माफी
- गोवा की विधायक को रेल अधिकारी ने पुर्तगाली कहा
- अब मांगेंगे माफी
पणजी, 30 जनवरी (आईएएनएस)। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने दक्षिण-पश्चिम रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी को उनके बयान के लिए तलब किया है। पिछले हफ्ते उन्होंने सूबे की विधायक अलीना सलदान्हा को पुर्तगाली कहा था, जिसके बाद से आक्रोश पैदा हो गया है।
सावंत ने गुरुवार को पत्रकारों से कहा कि दक्षिण पश्चिम रेलवे के अधिकारी प्रबंधक अजय कुमार सिंह को तलब किया गया है और उनसे अलीना सलदान्हा से माफी मांगने को कहा जाएगा।
सावंत ने कहा, चाहे उन्होंने यह एक विधायक को कहा है या फिर किसी गोवावासियों को, इस प्रकार का अपमान बर्दाश नहीं किया जाएगा। मैंने इस मामले को गंभीरता से लिया है और मैंने इस बारे में रेल मंत्रालय से भी बात की है। वह (सिंह) अलीना से माफी मांगेंगे।
20 जनवरी को सिंह दक्षिण पश्चिम रेलवे के ट्रैक का दोहरीकरण कार्य की देखरेख करने के लिए गोवा में थे। इस दौरान उन्होंने सलदान्हा से मुलाकात के दौरान, उन्हें पुर्तगाली नागरिक के रूप में संदर्भित किया था।
गोवा पूर्व में पुर्तगाल की एक कॉलोनी रहा है। 1961 में पूरे 451 साल बाद इसे आजादी मिली थी।
Created On :   30 Jan 2020 8:00 PM IST