सरकार लोगों की जान जोखिम में डाल रही : तृणमूल
- सरकार लोगों की जान जोखिम में डाल रही : तृणमूल
नई दिल्ली, 20 मार्च (आईएएनएस)। नोवल कारोनावायरस के भय के कारण भाजपा के तीन सांसदों के एकांतवास में जाने का जिक्र करते हुए तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओब्रायन ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वह लोगों की जान को जोखिम में डाल रही है, क्योंकि देश में महामारी की स्थिति के बीच संसद चल रही है। उन्होंने बजट सत्र को टालने की मांग की।
ब्रायन ने मीडिया से बातचीत में कहा, राज्यसभा से मुझे एक सहयोगी का पत्र मिला कि वी. मुरलीधर एकांतवास में हैं, सुरेश प्रभु एकांतवास में हैं और दुष्यंत सिंह भी एकांतवास में चले गए हैं।
वह कोविड-19 संक्रमण के कारण तीन सांसदों के एकांतवास में जाने का जिक्र कर रहे थे।
ब्रायन ने सरकार की निंदा करते हुए कहा, दो दिन पहले परिवहन पर स्थायी समिति की बैठक के दौरान मैं दुष्यंत सिंह के बगल में ढाई घंटे तक बैठा हुआ था।
उन्होंने कहा, आप एक काम नहीं कर सकते और हमें उपदेश देते हैं। ये क्या हो रहा है। संसद की कार्यवाही टाल देनी चाहिए। प्रधानमंत्री ने भाषण दिया और सबको घरों में रहने के लिए कहा। फिर संसद क्यों चल रही है?
Created On :   20 March 2020 9:00 PM IST