एक ओर डबल इंजन की सरकार, तो दूसरी ओर डबल-डबल युवराज : मोदी

Government of double engine on one side, then double-double crown prince: Modi
एक ओर डबल इंजन की सरकार, तो दूसरी ओर डबल-डबल युवराज : मोदी
एक ओर डबल इंजन की सरकार, तो दूसरी ओर डबल-डबल युवराज : मोदी
हाईलाइट
  • एक ओर डबल इंजन की सरकार
  • तो दूसरी ओर डबल-डबल युवराज : मोदी

छपरा, 1 नवंबर (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एक चुनावी भाषण में कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में एक ओर जहां डबल इंजन की सरकार है वहीं दूसरी ओर डबल-डबल युवराज हैं। उन्होंने इशारों ही इशारों में तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि इन डबल-डबल युवराजों में तो एक जंगलराज के युवराज हैं।

छपरा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने स्थानीय भाषा में एक वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि , दो-तीन दिन पहले मैंने एक वीडियो सोशल मीडिया में देखा है। शायद आपने भी देखा हो। इस वीडियो में एक महिला से पूछा जाता है कि मोदी को काहे खातिर वोट देवू। तब उस गांव की महिला ने इस सवाल का एक सांस में जवाब दिया कि सारे विपक्ष की बोलती बंद कर दी।

प्रधानमंत्री ने उस वीडियो का जिक्र करते हुए कहा, महिला ने कहा कि मोदी राशन, बिजली, पेंशन, गैस दिया। उनका के वोट न देब त का तोहरा के देब। (उनको वोट नहीं देंगे आपकों देंगे)।

प्रधानमंत्री ने जोर कहा कि आज बिहार की बेटियां, महिलाएं और लोग विरोधियों से यही पूछ रहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह सब मोदी की नहीं आपकी एक वोट की ताकत है, जिसने मोदी को केंद्र में और बिहार में नीतीश कुमार को बैठाया। उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और राजद के नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि इस चुनाव में एक ओर डबल इंजन की सरकार है तो दूसरी ओर डबल-डबल युवराज हैं। एक तो जंगलराज के युवराज हैं।

उन्होंने कहा कि इसमें से एक युवराज उत्तर प्रदेश के एक युवराज के साथ मिले थे, लेकिन वहां के लोगों ने दोनों युवराजों को बता दिया। उसी में से एक युवराज अब बिहार आएं हैं।

उन्होंने कहा, एक बार फिर डबल-डबल युवराज को हारने की बारी आ गई है। जो हाल उत्तर प्रदेश में डबल युवराज का हुआ, अब यही बिहार में होने जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भजपा के प्रति आपका यह प्रेम कुछ लोगों को अच्छा नहीं लग रहा। उनकी रात की नींद उड़ गई है। उनकी हताशा, निराशा, बौखलाहट बिहार की जनता देख रही है।

उन्होंने कहा, आप लोगों का यह प्यार, यह अपनापन कुछ लोगों को रास नहीं आ रहा। उनकी रातों की नींद उड़ गयी है, बौखलाहट में वे मोदी को गाली दे रहे हैं। मुझे गाली दे दीजिए, लेकिन बिहार की जनता पर गुस्सा मत उतारिए।

केंद्र सरकार की विकास योजनाओं का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि जितनी बड़ी चुनौती हो सरकार लोगों के साथ खड़ी है। उन्होंने कोरोना काल का जिक्र करते हुए कहा कि लोगों के चूल्हा जल सके, इसके लिए मुफ्त राशन पहुंचाया जा रहा है।

उन्होंने कहा, किसी मां को ये चिंता करने की जरूरत नहीं है कि छठ पूजा को कैसे मनाएंगे। अरे मेरी मां! आपने अपने बेटे को दिल्ली मैं बैठाया है, तो क्या वो छठ की चिंता नहीं करेगा! मां! तुम छठ की तैयारी करो, दिल्ली में तुम्हारा बेटा बैठा है।

मोदी रविवार को बिहार में तीन और चुनावी सभाओं को संबोधित करने वाले हैं।

एमएनपी-एसकेपी

Created On :   1 Nov 2020 12:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story