Gujarat Bridge Collapse: गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ने की पुल हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात, रेस्क्यू ऑपरेशन को भी बताया सफल

- ऋषिकेश पटेल पहुंचे अस्पताल
- वडोदरा पुल हादसे में जख्मी हुए लोगों से मिले
- घायलों के परिवार से भी की बातचीत
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात के स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल ने वडोदरा में गंभीर पुल हादसे में घायल लोगों से मुलाकात की। वह जख्मियों के परिजनों से भी मिले। साथ ही, अस्पताल प्रशासन को घायलों को सर्वोत्तम संभव उपचार प्रदान करने के निर्देश दिए। घायलों का हालचाल लेने के बाद गृह मंत्री ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन सफल रहा। उन्होंने कहा कि सभी जरूरी कदम उठाए गए। आपको बता दें कि, बुधवार को महिसागर नदी पर वडोदरा-आणंद को जोड़ने वाला पुल अचानक से टूट कर ढह गया था। इस हादसे में 18 लोगों के मौत हो गई। वहीं, अब तक 2 लोग लापता हैं।
#WATCH वडोदरा: गुजरात के मंत्री ऋषिकेश पटेल ने 9 जुलाई को हुए गंभीरा पुल हादसे के बाद दुर्घटना स्थल का आज दौरा किया। pic.twitter.com/lYLezh9qPX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 11, 2025
'बचाव अभियान सफल रहा'
गुजरात के मंत्री ऋषिकेश पटेल ने कहा कि सरकारी मशीनरी और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान बहुत सफल रहा। मैं आस-पास के युवाओं का धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने सूचना मिलते ही पीड़ितों की मदद के लिए तुरंत कदम उठाया। सभी ट्रकों को बाहर निकाल लिया गया है। सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं। रिपोर्ट 30 दिनों में आ जाएगी, राज्य के 7000 पुलों में से हमने खराब पुलों की पहचान कर ली है।
सरकार ने दी नया पुल बनाने की मंजूरी
सरकार, पुल को बनाने के लिए 212 करोड़ रुपये की मंजूरी दे चुकी है। आपको बता दें कि, यह ब्रिज साल 1981 में बनाया गया था। लेकिन यादायात के लिए इसे 1985 को खोला गया। विधायक चैतन्य सिंह झाला ने पहले ही पुल की हालत की चर्चा कर नए पुल की मांग की थी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
Created On :   11 July 2025 4:54 PM IST