Voter List Revision: बिहार वोटर लिस्ट संशोधन मामले पर मृत्युंजय तिवारी की प्रतिक्रिया, EC को घेरा, SC के फैसले पर क्या बोले RJD नेता?

बिहार वोटर लिस्ट संशोधन मामले पर मृत्युंजय तिवारी की प्रतिक्रिया, EC को घेरा, SC के फैसले पर क्या बोले RJD नेता?
  • आरजेडी नेता ने बीजेपी पर कसा तंज
  • चुनाव आयोग पर साधा निशाना
  • वोटर लिस्ट संशोधन से जुड़ा है मामला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन को लोकर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की। इस पर आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने शुक्रवार (11 जुलाई) को सुप्रीम कोर्ट के फैसले से सहमति जताई है। नेता ने कहा कि आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और INDI गठबंधन ने इलेक्शन कमीशन को लेकर आपत्ति जताई थी। अब उच्चतम न्यायालय ने भी इसी तरह की राय दी है। आपको बता दें कि, कल यानि गुरुवार (10 जुलाई) को सुप्रीम कोर्ट में वोटर लिस्ट संशोधन मामले पर सुनवाई हुई थी। जिसमें कोर्ट ने चुनाव आयोग से कई सवाल किए हैं।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर नेता का रिएक्शन

बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर तिवारी ने कहा कि तेजस्वी यादव और INDIA गठबंधन द्वारा चुनाव आयोग के समक्ष दर्ज कराई गई आपत्ति के संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने भी इसी तरह की राय व्यक्त की, और पूछा कि आधार कार्ड, राशन कार्ड और मतदाता पहचान पत्र को वैध क्यों नहीं माना गया है? 28 तारीख को फिर से इसकी सुनवाई होनी है। एक चर्चा के दौरान चुनाव आयोग की मंशा पर भी सवाल उठाए गए, जिसमें पूछा गया कि वे इतनी जल्दी इतने सारे मतदाताओं का पुनरीक्षण कैसे कर सकते हैं और यह पहले शुरू क्यों नहीं हुआ? चुनाव आयोग को निष्पक्षता के साथ चुनाव कराना चाहिए।

विपक्ष ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का मतलब वोटर लिस्ट की दोबारा जांच करना और उसमें सुधार करना। चुनाव आयोग ने 24 जून को वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण का एलान किया था। इसका उद्देश्य पात्र लोगों का नाम सूची में डालना और अपात्र का हटना है। वहीं, विपक्ष का कहना है कि यह काम एक साल पहले होना चाहिए था। अब चुनाव इतने नजदीक आ गए हैं तो ऐसा क्या हो रहा है? इस मामले को लेकर विपक्ष सीधा सुप्रीम कोर्ट पहुचा।

Created On :   11 July 2025 3:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story