लद्दाख में फौजी के शहीद होने पर तेलंगाना के राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

Governor of Telangana, Chief Minister expressed grief over martyrdom of military in Ladakh
लद्दाख में फौजी के शहीद होने पर तेलंगाना के राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने जताया शोक
लद्दाख में फौजी के शहीद होने पर तेलंगाना के राज्यपाल, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

हैदराबाद, 16 जून (आईएएनएस)। तेलंगाना के राज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सौंदराराजन और मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने मंगलवार को लद्दाख क्षेत्र में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए बिकुमल्ला संतोष बाबू और दो सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।

संतोष बाबू तेलंगाना के सूर्यापेट जिले के रहने वाले थे।

राज्यपाल ने ट्वीट किया, 16वें बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संतोष बाबू को हमारी श्रद्धांजलि। शूरवीर अधिकारी ने गलवान घाटी में आखिकार अपना बलिदान दिया। मैं सभी शहीदों और उनके शोकाकुल परिजनों के लिए प्रार्थना करता हूं। ईश्वर उनकी आत्मा को आशीष दे।

मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि कर्नल संतोष ने देश पर अपने प्राण न्योछावर कर दिए। उनका बलिदान कई मायनों में बहुमूल्य हैं। राव ने कर्नल संतोष के शेकाकुल माता-पिता, उनकी पत्नी, बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट की।

राव ने शहीद कर्नल संतोष बाबू के परिवार की हर तरह से मदद राज्य सरकार द्वारा किए जाने की घोषणा की।

Created On :   16 Jun 2020 11:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story