ग्रेटर नोएडा : हवा में आयरनमैन देख लोगों के उड़े होश, बाद में निकला गुब्बारा

Greater Noida: People see the ironman in the air and fly away, later the balloon comes out
ग्रेटर नोएडा : हवा में आयरनमैन देख लोगों के उड़े होश, बाद में निकला गुब्बारा
ग्रेटर नोएडा : हवा में आयरनमैन देख लोगों के उड़े होश, बाद में निकला गुब्बारा
हाईलाइट
  • ग्रेटर नोएडा : हवा में आयरनमैन देख लोगों के उड़े होश
  • बाद में निकला गुब्बारा

ग्रेटर नोएडा, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। ग्रेटर नोएडा के भट्टा-परसौल गांव में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब आसमान में एलियन जैसी दिखने वाली आयरनमैन की आकृति उड़ती हुई दिखाई दी। जिसके बाद यह आकृति गांव के एक नहर के किनारे जा गिरी और गांव वालों की भीड़ लग गई। एलियन जैसी आकृति को देखने के लिए मौके पर भीड़ इखट्ठी हो गई। हालांकि बाद में इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।

पुलिस ने बताया, दरअसल वो एक गुब्बारा था, जो कि एक सुपर हीरो की आकृति में था। हवा में काफी देर रहने के कारण उसकी हवा निकलने लगी थी। जिसके बाद गुब्बारा नहर किनारे टहनी में जा गिरा। तेज हवा चलने की वजह से वो हिलता हुआ दिखाया दे रहा था।

हालांकि उसे देखने के लिए आस पास के लोगों का तांता लग गया था। सूचना मिलने पर जब पुलिस पहुंची तो पता चला कि वो एक गुब्बारा है, जिसके बाद आस पास खड़े लोगों ने राहत की सांस ली।

दरअसल भट्टा-पारसौल गांव के पास आसमान में अचानक सुपरहिरो आयरनमैन की एक आकृति उड़ती हुई दिखाई दी, जिसे लोगों ने एलियन समझ लिया। उसे देखने वालों की भीड़ जमा हो गई। लोगों का कहना है कि यह आकृति काफी देर तक आसमान में उड़ती रही। उसके बाद जमीन पर आ गिरी और झाड़ियों में फंस गई थी।

एमएसके/आरएचए

Created On :   17 Oct 2020 10:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story