- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- gujarat election: vijay rupani, couple and old lady cast their votes
दैनिक भास्कर हिंदी: गुजरात चुनाव : क्या बुजुर्ग-क्या जवान सबने किया मतदान

डिजिटल डेस्क, गांधीनगर। गुजरात चुनाव पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं। दो चरणों में होने वाले चुनाव में पहले चरण की वोटिंग समाप्त हो गई है। पहले चरण में 19 जिलों के 977 उम्मीदवार मैदान में है। यहां कुल 182 विधानसभा सीटों में से 89 सीटों पर मतदान हुआ है। गुजरात चुनाव में मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। मतदाताओं के उत्साहों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 126 साल की सबसे बुजुर्ग महिला अजिबेन चंद्रावाडीया भी वोट डालने में पीछे नहीं रहीं। उनकी उम्र 126 साल होने के कारण चुनाव समिति ने उनके घर पर कार भेजकर वोट डालने में उनकी मदद की।
जहां गुजरात चुनाव पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है वहीं वोटरों में भी सुबह से शाम तक उत्साह का पता पोलिंग बूथ पर लंबी-लंबी कतारें देखकर लगाया जा सकता है।
पोलिंग बूथ पर लगी लंबी-लंबी कतारें
भरूच में एक जोड़े ने अपनी शादी से पहले पोलिंग बूथ जाकर मतदान किया।
जोड़े ने अपनी शादी से पहले किया मतदान
मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने राजकोट में मतदान किया।
मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और उनकी पत्नी
क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने राजकोट में रवि विद्यालय पोलिंग बूथ पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा
बीजेपी के गुजरात प्रमुख जीतू वघानी ने भावनगर में अपना वोट डाला।
977 उम्मीदवार हैं मैदान में
पहले चरण के मतदान में 977 उम्मीदवार खड़े हैं। इसमें से 920 उम्मीदवार पुरुष हैं, जबकि 57 महिला प्रत्याशी भी पहले चरण में चुनावी मैदान में ताल ठोंक रही हैं। BJP की ओर से सभी 89 सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं। वहीं कांग्रेस ने 87 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। बहुजन समाज पार्टी ने 64 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। ऑल इंडिया हिंदुस्तान पार्टी 48 उम्मीदवारों को पहले चरण का चुनाव लड़वा रही है। इस चरण में नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के 30, शिवसेना के 25 और आम आदमी पार्टी के 21 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।