दलित किसान पिटाई मामले में गुना के कलेक्टर व एसपी हटाए गए
- दलित किसान पिटाई मामले में गुना के कलेक्टर व एसपी हटाए गए
भोपाल, 16 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के गुना जिले में अतिक्रमण हटाने गए दस्ते द्वारा दलित किसान परिवार की पिटाई किए जाने के मामले में राज्य सरकार ने जिलाधिकारी एस. विश्वनाथन और पुलिस अधीक्षक तरुण नायक को हटा दिया है।
पिछले दिनों गुना जिले के कैंट थाना क्षेत्र में एक कालेज की जमीन पर अतिक्रमण हटाने गए दल ने दलित किसान परिवार की पिटाई की थी, वहीं किसान दंपत्ति ने कीटनाशक पी लिया था।
इस मामले केा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गंभीरता से लिया और बुधवार की देर रात को जिलाधिकारी एस. विश्वनाथन व पुलिस अधीक्षक तरुण नायक को हटाने के आदेश जारी करने के निर्देश दिए।
इससे पहले राज्य के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने इस घटना की उच्च स्तरीय जांच कराने के लिए भोपाल से विशेष दल भेजने की बात कही थी।
किसान पिटाई मामले पर राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी दुर्भाग्यपूर्ण बताया था और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बात की थी। साथ ही सिंधिया ने असंवेदनशील व दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही का अनुरोध किया था।
Created On :   16 July 2020 10:30 AM IST