गुरुग्राम : आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वाले 2 गिरफ्तार
- गुरुग्राम : आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने वाले 2 गिरफ्तार
गुरुग्राम, 18 अक्टूबर (आईएएनएस)। गुरुग्राम की अपराध शाखा की इकाई ने दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच आईपीएल मैच के दौरान सट्टा लगाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
अधिकारियों ने कहा, आरोपी को यहां अशोक विहार फेज-3 से गिरफ्तार किया गया था। वहीं उनके पास से 3 एलईडी टीवी, एक मोबाइल फोन, एक नोटबुक ओर एक कलम बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान नरेंद्र सिंह ओर पूलचंद के रूप में हुई है। दोनों राजस्थान में अलवर जिले के रहने वाले हैं।
गुरुग्राम पुलिस के प्रवक्ता सुभाष बोकन ने कहा, खुफिया सूचना के आधाार पर, पुलिस ने घटनास्थल पर छापा मारा और जब दोनों आईपीएल मैच पर सट्टा लगा रहे थे, उसी दौरान उन्हें रंगे हाथ पकड़ा गया।
उन्होंने कहा, पुलिस ने मामले में गैंबलिंग रोकथाम एक्ट के तहत गुरुग्राम के सेक्टर-5 पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है।
आरएचए/एसजीके
Created On :   19 Oct 2020 2:51 PM IST