बिहार में हवलदार की गोली मारकर हत्या, कार्बाइन लूटा

Havildar shot dead in Bihar, carbine looted
बिहार में हवलदार की गोली मारकर हत्या, कार्बाइन लूटा
बिहार में हवलदार की गोली मारकर हत्या, कार्बाइन लूटा

मुजफ्फरपुर, 21 सितंबर (आईएएनएस)। बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र में शनिवार को वाहनों की जांच कर रहे एक हवलदार (हेड कांस्टेबल) की अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी और उसका सरकारी कार्बाइन लूटकर फरार हो गए।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मारकन चौक के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर हवलदार मलेश्वर राम अन्य पुलिसकर्मियों के साथ वाहनों की जांच कर रहे थे। उसी समय दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए तीन-चार अपराधियों ने हवलदार बालेश्वर राम को गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

अपराधियों ने इस दौरान हवलदार की कार्बाइन छीन ली। घायल हवलदार को मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

मुजफ्फरपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सभी संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Created On :   21 Sept 2019 8:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story