- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- health minister siddharth nath singh comment on childrens died case in gorakhpur hospital
दैनिक भास्कर हिंदी: गोरखपुर हादसा : BRD मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल सस्पेंड, ऑक्सीजन सप्लाई बंद करने वाली कंपनी पर छापा

डिजिटल डेस्क, गोरखपुर। शहर के मेडिकल कॉलेज में पिछले दो दिनों में 30 बच्चों की मौत हुई है। वहीं पिछले पांच दिनों में यहां 63 मौतें हुईं हैं। इस मामले ने यूपी समेत देशभर में सनसनी मचा दी है। इन सभी मौतों का कारण ऑक्सीजन की कमी होना बताया जा रहा है, जबकि सरकार के अनुसार ऐसा नहीं है। यूपी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा, '9 जुलाई और 9 अगस्त को सीएम योगी आदित्यनाथ हॉस्पिटल आए थे। इस दौरान किसी ने भी ऑक्सीजन का मुद्दा नहीं उठाया था। उन्होंने कहा कि बच्चों की मौत का कारण सिर्फ ऑक्सीजन की कमी नहीं है। जिस वक्त ऑक्सीजन सप्लाई नहीं थी, उस वक्त ये मौतें नहीं हुईं।
BRD कॉलेज प्रिंसिपल को किया सस्पेंड
स्वास्थ्य मंत्री ने मामले में जांच की बात कहते हुए बताया कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती और रिपोर्ट नहीं मिल जाती तब तक के लिए कुछ कहा नहीं जा सकता। इसी दौरान स्वास्थ्य मंत्री के साथ मौजूद चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन ने BRD कॉलेज के प्रिंसिपल आरके मिश्रा को सस्पेंड कर दिया है।
ऑक्सीजन सिलिंडर पहुंचाने वाली कंपनी पर छापा
BRD कॉलेज में लिक्विड ऑक्सीजन सिलिंडर पहुंचाने के ठेका पुष्पा सेल्स प्राइवेट लिमिटेड के पास है। इस कंपनी के दफ्तर पर गत रात से छापेमार कार्रवाई को अंजाम दिया गया। साथ ही कंपनी मालिक मनीष भंडारी के घर और उसके रिश्तेदारों के यहां भी छापेमारी की गई। मनीष भंडारी लेकिन फरार बताया जा रहा है।
एक दिन में 23 लोगों की मौत
9 तारीख की आधी रात से लेकर 10 तारीख की आधी रात तक 23 लोगों की मौत हो चुकी थी। जिनमें से 14 मौतें नियो नेटल वॉर्ड यानी नवजात शिशुओं को रखने वाले वॉर्ड में हुई थी। इस वार्ड में प्रीमैच्योर बेबीज़ रखे जाते हैं। मरीजों से बात करने पर बता चला है कि 10 तारीख की रात को भी ऑक्सीजन की भारी कमी थी।
सीएम योगी ने कहा
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मामले में कहा है कि मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं। वादा करता हूं कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं बीजेपी के उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने कहा है कि ये सामान्य मौतें नहीं हैं, बल्कि बच्चों का सामूहिक नरसंहार है।
यूपी सरकार कर रही लीपापोती
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मामले में गहरा दुख जताया है। सोनिया ने कहा कि मुझे इस भयावह त्रासदी से बड़ा दुख हुआ है। वहीं गुलाम नबी आज़ाद ने कहा कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी थी, इसके लिए यूपी सरकार को माफ़ी मांगनी चाहिए। मामले में यूपी सरकार मामले में लीपापोती कर रही है। अस्पताल में ग़ुलाम नबी आज़ाद, राज बब्बर, आरपीएन सिंह और प्रमोद तिवारी मौजदू रहे।
सामाजिक संगठनों का धरना-प्रदर्शन
शनिवार को ही मेडिकल कॉलेज परिसर में विभिन्न सामाजिक संगठन और राजनीतिक दलों ने एकत्रित होकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। प्रदर्शन कर रहे लोगों में सपा, बसपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता शामिल हैं। प्रदर्शनकारियों की मांग है कि मृतक बच्चों के परिवारों को 20-20 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए। साथ ही डॉक्टर, प्रधानाचार्य और अधीक्षक पर हत्या का मामला दर्ज कर सबको गिरफ्तार किया जाए।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।