आरएसएस के सेवा कार्यो से प्रभावित ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर ने की मोहन भागवत से भेंट

High commissioner of Australia impressed by RSS service works, met Mohan Bhagwat
आरएसएस के सेवा कार्यो से प्रभावित ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर ने की मोहन भागवत से भेंट
आरएसएस के सेवा कार्यो से प्रभावित ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर ने की मोहन भागवत से भेंट
हाईलाइट
  • आरएसएस के सेवा कार्यो से प्रभावित ऑस्ट्रेलिया के हाई कमिश्नर ने की मोहन भागवत से भेंट

नागपुर, 15 नवंबर(आईएएनएस)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(आरएसएस) की ओर से कोरोना काल में चलाए गए सेवा अभियान से प्रभावित हुए ऑस्ट्रेलिया के भारत में उच्चायुक्त बैरी ओ फरेल एओ ने रविवार को यहां संघ मुख्यालय पहुंचकर सरसंघचालकमोहन भागवत से भेंट की। इस दौरान उच्चायुक्त ने स्मृति मंदिर का भी दौरा किया।

ऑस्ट्रेलिया के भारत में राजदूत बैरी ओ फरेल एओ इस दौरान संघ के सेवा कार्यों के बारे में और अधिक जानकारी जुटाने के लिए उत्सुक रहे। संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत ने उन्हें संघ के कार्यो के बारे में जानकारी दी।

संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत से भेंट के बाद ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त ने कहा, कोविड-19 के दौरान आरएसएस लगाार सक्रिय रहा है। मैने सरसंघचालक मोहन भागवत से भेंट की, जिन्होंने इन चुनौतीपूर्ण समय के दौरान राहत उपायों को साझा किया।

संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत से किसी विदेशी राजदूत की यह पहली भेंट नहीं है। इससे पहले, जुलाई, 2019 में जर्मन राजदूत वाल्टर जे लिंडनर ने नागपुर के संघ मुख्यालय का दौरा कर सरसंघचालक मोहन भागवत से भेंट की थी।

संघ के सूत्रों का कहना है कि संगठन इस दिशा में व्यापक आउटरीच कार्यक्रम चला आ रहा है। विदेशी पत्रकारों और राजनयिकों के साथ संघ संवाद पर जोर दे रहा है। ताकि संघ के बारे में दुनिया के लोग अधिक से अधिक जान सकें। इससे संघ को लेकर विरोधियों की ओर से फैलाई गईं गलतफहमियां भी दूर होंगी।

एनएनएम/आरएचए

Created On :   15 Nov 2020 4:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story