मुंबई हवाईअड्डे पर तेज हवा से सीढ़ी उड़कर विमान से टकराई
By - Bhaskar Hindi |6 Jun 2020 11:00 AM IST
मुंबई हवाईअड्डे पर तेज हवा से सीढ़ी उड़कर विमान से टकराई
मुंबई, 6 जून (आईएएनएस)। मुंबई हवाईअड्डे पर शनिवार सुबह एक निजी कंपनी का विमान उस समय क्षतिग्रस्त हो गया, जब वहां खड़ी एक सीढ़ी तेज हवा के कारण उड़ कर उससे टकरा गई।
यह घटना सुबह लगभग 7.30 बजे घटी, जब स्पाइसजेट से संबंधित यह सीढ़ी, जो स्टैंड सी87 पर खड़ी थी, तेज हवा के कारण अचानक वहां से अलग होकर पीछे की ओर आई और पास में खड़े इंडिगो के विमान से टकरा गई।
स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने कहा कि मौसम के बारे में कोई पूर्व चेतावनी या परामर्श नहीं था और सीढ़ी अच्छी तरह स्टैंड पर सुरक्षित करके रखी गई थी।
प्रवक्ता ने कहा कि इंडिगो के विमान को कथित तौर पर उसके डैने और इंजन काउलिंग को नुकसान पहुंचा है। घटना की एक जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
Created On :   6 Jun 2020 4:30 PM IST
Tags
Next Story