मौलवियों की आपत्ति के बाद लखनऊ में हटाया गया शाकाहारी बनें का होर्डिंग
- मौलवियों की आपत्ति के बाद लखनऊ में हटाया गया शाकाहारी बनें का होर्डिंग
लखनऊ, 5 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की राजधानी से पेटा की वह होर्डिंग, जिसमें एक बकरी की तस्वीर के साथ लिखा था कि इनकी बलि न चढ़ाए, उसे हटा लिया गया है। एक वरिष्ठ सुन्नी मौलवी की आपत्ति के बाद इसे हटाया गया।
इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मौलाना खालिद राशीद फिरंगी महली ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर को ईमेल भेजकर विवादित होर्डिंग हटाने की मांग की थी।
बकरीद के त्यौहार से पहले बकरे की फोटो लगाकर होडिर्ंग पर मौलाना ने आपत्ति जताई।
मौलवी ने सवाल उठाए कि 31 जुलाई को बकरीद मनाए जाने की उम्मीद है। त्यौहार के ठीक पहले इस तरह की होर्डिंग क्यों लगाई जा रही है?
कैसरबाग पुलिस थाने में भी दो शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें इन होडिर्ंग्स को हटाने की मांग की गई थी।
होडिर्ंग पर दिए गए संदेश में लिखा था, मैं जीव हूं, मांस नहीं, हमारे प्रति नजरिया बदलें, शाकाहारी बनें।
Created On :   5 July 2020 11:00 AM IST