- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Horse trading charges erupt in Karnataka, 104 BJP MLA in Resort
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्नाटक में राजनीतिक उथल-पुथल, हॉर्स ट्रेडिंग की खबरों के बीच 104 बीजेपी विधायक पहुंचे गुरुग्राम

हाईलाइट
- कर्नाटक में 7 महीने बाद एक बार फिर राजनीतिक उथल-पुथल शुरू हो गई है।
- बीजेपी और जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन एक दूसरे पर हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप लगा रहे हैं।
- इस बीच सोमवार को बीजेपी हाईकमान ने अपने सभी 104 विधायकों को गुरुग्राम के एक रिजॉर्ट में बुला लिया।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक में 7 महीने बाद एक बार फिर राजनीतिक उथल-पुथल शुरू हो गई है। बीजेपी और जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन एक दूसरे पर हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप लगा रहे हैं। इस बीच सोमवार को बीजेपी हाईकमान ने अपने सभी 104 विधायकों को गुरुग्राम के एक रिजॉर्ट में बुला लिया। इसकी वजह ये मानी जा रही है कि कांग्रेस-जेडीएस, बीजेपी विधायकों को तोड़कर गठबंधन में शामिल कर सकती हैं। उधर कांग्रेस-जेडीएस ने बीजेपी पर हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप लगाए हैं। दावा किया जा रहा है कि बीजेपी उनके विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रही है।
कर्नाटक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष येदियुरप्पा ने कहा, बीजेपी पर लग रहे हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप पूरी तरह से निराधार है। उन्होंने कहा, जेडीएस-कांग्रेस ने ही हॉर्स ट्रेडिंग की शुरुआत की है। कुमारस्वामी हमारे विधायकों से संपर्क करने का भरसक प्रयास कर रहे हैं। वह पैसों के बल पर हमारे विधायकों को खरीदना चाहते हैं। उन्होंने हमारे कलबुर्गी विधायक को मंत्री पद और पैसों का लालच दिया। यहां तक की कुमारस्वामी हमारे विधायकों को मंत्रिपद का लालच भी दे रहे हैं। येदियुरप्पा ने कहा, हमारे विधायक 2-3 दिनों तक यहां रुकेंगे उसके बाद अपने-अपने क्षेत्र में चले जाएंगे।
उधर, येदियुरप्पा के हॉर्स ट्रेडिंग के आरोपों पर कुमारस्वामी ने कहा कि कांग्रेस-जेडीएस के पास पर्याप्त संख्या में विधायक है उन्हें बीजेपी विधायकों को तोड़ने की जरुरत नहीं है। उन्होंने ये भी कहा कि 'मुंबई में मौजूद विधायक हमारे हैं। हमारी सरकार को किसी तरह का कोई ख़तरा नहीं है, मैंने मुंबई में मौजूद विधायकों से बात की है और कई मुद्दों पर चर्चा की है। वो अपनी पार्टी छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे।'
इससे पहले कर्नाटक के सिंचाई मंत्री शिवकुमार ने कहा था कि कांग्रेस के 3 विधायक मुंबई में हैं, जिन्हें खरीदने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा था कि विधायकों की खरीद-फरोख्त कर राज्य की कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की सरकार को अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है। शिवकुमार ने कहा था कि भाजपा कर्नाटक सरकार गिराने के लिए ऑपरेशन लोटस चला रही है।
सूत्रो की माने तो कांग्रेस के 10 और JDS के 3 विधायक बीजेपी के संपर्क में है। बीजेपी की कोशिश है कि इन विधायकों को जल्द से जल्द इस्तीफा दिलाया जाए और कुमारस्वामी सरकार के ख़िलाफ़ अगले हफ़्ते अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए। वहीं बीजेपी को भी डर है कि कांग्रेस उसके विधायक तोड़ सकती है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्नाटक: CM कुमारस्वामी फोन पर बोले- उन्हें गोली मार दो, वीडियो वायरल
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्नाटक: कैबिनेट विस्तार से कांग्रेस में नाराजी, भाजपा ने कहा Welcome
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्नाटक: BJP विधायक की शुगर मिल में फटा बॉयलर, 6 लोगों की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्नाटक : बस नहर में पलटी, 30 की मौत, 5-5 लाख मुआवजे का ऐलान
दैनिक भास्कर हिंदी: दर्दनाक हादसा: कर्नाटक में बस और ट्रक की भिड़ंत, 6 की मौके पर मौत