- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- IAF action against 6 officers in Mi-17 chopper crash, 2 to face court-martial
दैनिक भास्कर हिंदी: अपने ही हेलिकॉप्टर Mi-17 को मार गिराने पर वायु सेना 2 अधिकारियों का करेगी कोर्ट मार्शल
हाईलाइट
- एयर स्ट्राइक के दूसरे दिन 27 फरवरी को हुए Mi-17 हेलिकॉप्टर क्रैश का मामला
- Mi-17 हेलिकॉप्टर क्रैश में शहीद हो गए थे छह अधिकारी
- मामले में वायुसेना के एयर कॉमोडोर रैंक के अधिकारी ने की जांच
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। श्रीनगर के बड़गाम में 27 फरवरी को हुए Mi-17 हेलिकॉप्टर क्रैश मामले में वायुसेना के दो अधिकारियों का कोर्ट-मार्शल किया जाएगा। वहीं 4 अन्य अधिकारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। जानकारी अनुसार बालाकोट एयर स्ट्राइक के अगले दिन पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर हवाई हमले की नाकाम कोशिश की थी। उस दिन भारतीय वायु सेना ने गलती से अपने ही एक हेलिकॉप्टर को मार गिराया था। इसमें 6 अधिकारी शहीद हो गए थे।
रक्षा सूत्रों के अनुसार जिन दो अधिकारियों का कोर्ट-मार्शल किया जाएगा। उनमें एक ग्रुप कैप्टन और एक विंग कमांडर शामिल हैं। वहीं 2 एयर कमोडोर (सेना के ब्रिगेडियर के समतुल्य) और 2 फ्लाइट लेफ्टिनेन्ट (आर्मी कैप्टन के समतुल्य) शामिल हैं।
27 फरवरी को जब पाकिस्तानी वायुसेना ने भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले की नाकाम कोशिश की, उस वक्त श्रीनगर के नजदीक बड़गाम में MI-17 क्रैश हो गया था। शुरुआत में इसे हादसा माना गया, लेकिन बाद में जांच के बाद पता चला कि हेलिकॉप्टर को श्रीनगर में तैनात अपने ही एयर डिफेंस सिस्टम SPYDER ने हिट किया था। 26 फरवरी को बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद से ही इंडियन एयर डिफेंस सिस्टम हाई अलर्ट पर था। मारे जाने से 10 मिनट पहले ही हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी थी।
एयरफोर्स चीफ ने माना, भारी चूक थी
जानकारी अनुसार हाल ही में वायुसेना प्रमुख राकेश कुमार सिंह भदौरिया ने माना था कि पाकिस्तान के साथ हवाई संघर्ष के दौरान अपने ही MI-17 V5 हेलिकॉप्टर को मार गिराने की बहुत भारी चूक हुई थी। एयर फोर्स चीफ ने देश को आश्वस्त किया कि ऐसी चूक भविष्य में कभी नहीं होगी। उन्होंने कहा था कि हमारी मिसाइल ने ही (हेलिकॉप्टर को) मार गिराया। इसकी पुष्टि हो चुकी है। प्रशासनिक और अनुशासनिक कार्रवाई की जा रही है। जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटना दोबारा नहीं हो।
ब्लैक बॉक्स चोरी के कारण जांच में देरी हुई
वायुसेना ने एयर कॉमोडोर रैंक के अधिकारी को इस मामले की जांच सौंपी थी। इस जांच में कुछ देरी भी हुई, क्योंकि बड़गाम में ग्रामीणों ने हेलिकॉप्टर का ब्लैक बॉक्स चुरा लिया था। हादसे के दौरान घटना स्थल पर गए सेना के वाहनों पर पत्थरबाजी भी की थी।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: AIR FORCE DAY: आसमान में दिखा भारत का दम, वायुवीरों ने दिखाई सेना की ताकत
दैनिक भास्कर हिंदी: हिंडन एयरबेस पर भारतीय वायु सेना की फुल ड्रेस रिहर्सल
दैनिक भास्कर हिंदी: एयरस्ट्राइक: वायुसेना ने कैसे तबाह किए थे आतंकी कैंप, जारी किया वीडियो
दैनिक भास्कर हिंदी: आर. के. भदौरिया ने वायु सेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला
दैनिक भास्कर हिंदी: भारतीय वायुसेना को मिला पहला राफेल विमान, एयरफोर्स के डिप्टी चीफ ने भरी उड़ान