मणिपुर में BSF हेडक्वार्टर के पास IED ब्लास्ट, दो जवान शहीद
डिजिटल डेस्क, इम्फाल। मणिपुर की राजधानी इम्फाल में बुधवार दोपहर एक बम धमाका हुआ है। धमाके में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के दो जवान शहीद हो गए हैं। ब्लास्ट बीएसएफ के सेक्टर हेड ऑफिस कोईरेंगी के कैंपस के नजदीक हुआ है। अब तक किसी भी गुट ने इस धमाके की जिम्मेदारी नहीं ली है। जांच में सामने आया है कि धमाके में इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) का उपयोग किया गया था।
#Visuals from Imphal: Two BSF jawans lost their lives in an IED blast near BSF sector headquarters Koirengi campus in Manipur"s Imphal this afternoon. pic.twitter.com/ymvnnA3RZy
— ANI (@ANI) May 9, 2018
धमाके के बाद इलाके में चौकसी बढ़ा दी गई है और सघन जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि IED ब्लास्ट में आसपास की दुकानों को भी नुकसान हुआ है। बता दें कि मणिपुर हमेशा से उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र रहा है। यहां उग्रवादी जवानों को निशाना बनाते रहे हैं। म्यांमार से सटे होने के कारण उग्रवादी इलाके में हमला कर सीमा पार चले जाते हैं। क्षेत्र में आए दिन जवानों और उग्रवादियों के बीच मुठभेड़ होती रहती है।
Created On :   9 May 2018 5:14 PM IST