स्कूल की जमीन पर सामुदायिक भवन बनाने का विरोध

डिजिटल डेस्क, मंडला। नगर परिषद बिछिया में सामुदायिक भवन निर्माण का मामला उलझ गया है। यहां नगर परिषद, स्कूल की जमीन पर कब्जा कर सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य करने के आरोप लगाए जा रहे हैं। सामुदायिक भवन निर्माण से स्कूली बच्चों की पढ़ाई और शिक्षा विभाग की अन्य गतिविधियां प्रभावित होगी। यहां निर्माण कार्य पर रोक लगाने की मांग की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, बिछिया के वार्ड क्रमांक-9 के बाजार चौक में माध्यमिक शाला, आंगनबाड़ी और बीआरसी भवन बने हुए है। यहां 4.432 हैक्टेयर भूमि स्कूल, आंगनबाड़ी और बीआरसी भवन के लिए रिकॉर्ड में दर्ज है। यहां नगरपरिषद सामुदायिक भवन का निर्माण कार्य कर रही है। यहां आरोप है कि सामुदायिक भवन के निर्माण से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होगी। शैक्षणिक गतिविधि के अन्य कार्य नहीं हो पाएंगे। सामुदायिक भवन में होने वाले सार्वजनिक आयोजन और शादी-विवाह से शोरगुल होगा। दुकान का निर्माण होना सामाजिक दृष्टि से सही नहीं है। यहां सामुदायिक भवन निर्माण को बंद कराकर खेल मैदान बनाने की मांग उठ रही है।
विभाग लगा चुका आपत्ति
यहां पुराने भवन को डिस्मेंटल कर नगर परिषद निर्माण कार्य करा रही है। इसमें आदिवासी विकास विभाग भी आपत्ति लगा चुका है। विभाग ने 10 अप्रैल को एसडीएम को लिखे पत्र में निर्माण कार्य रोक लगाने की मांग की थी। भूमि का सीमांकन कराने के लिए भी कहा गया है। यहां विभाग द्वारा खेल मैदान बनाने की बात कही गई है। लेकिन निर्माण कार्य जारी है। अभी तक रोक नहीं लगाई गई है।
शर्तों पर दी निर्माण की अनुमति
यहां निर्माण कार्य करने के लिए नगरपरिषद ने एसडीएम से अनुमति ली है। अधिकारी ने शर्तो पर अनुमति दे दी है। एसडीएम कार्यालय से 3 जून को जारी पत्र में कहा गया है कि विद्यालय संचालन में किसी भी तरह की कठिनाई नहीं आनी चाहिए। अध्यापन कार्य मे व्यवधान नहीं होना चाहिए, विद्यालय के आवागमन के लिए पृथक से गेट की व्यवस्था होनी चाहिए, सामुदायिक भवन के मल-जल की निकासी विद्यालय की तरफ नहीं होनी चाहिए।
अब हो रहा विरोध
बिछिया के पूर्व विधायक नारायण पट्टा ने कहा कि यहां हो रहे निर्माण कार्य का अब विरोध हो रहा है। बिछिया एसडीएम से शिकायत की जा चुकी है। यहां पुलिस अधीक्षक को भी कांग्रसियों ने आवेदन दिया है। विद्यार्थियों की पढ़ाई को देखते हुए निर्माण कार्य का विरोध हो रहा है। पुलिस अधीक्षक को दी शिकायत में तत्काल निर्माण कार्य में रोक लगाने की मांग की गई है। निर्माण कार्य होने से विधार्थियों की पढ़ाई प्रभावित होगी, निर्माण कार्य में रोक लगनी चाहिए, नगर परिषद अनाधिकृत कब्जा कर रही है। बिछिया के सीएमओ एमएस सारस ने कहा कि स्वीकृति लेकर निर्माण कार्य शुरू किया गया है, लोगों को निर्माण कार्य से आपत्ति है, इसलिए आज से निर्माण कार्य बंद किया गया है।
Created On :   7 July 2017 10:31 PM IST












