आईएमडी ने मॉनसून से पूर्व उत्तरी राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया
नई दिल्ली, 24 जून (आईएएनएस)। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी समेत कुछ और उत्तरी राज्यों के लिए नारंगी अलर्ट जारी किया है। मौसम ब्यूरो ने अनुमान जाहिर किया है कि 48 घंटे में मॉनसून इस क्षेत्र से टकराएगा।
आईएमडी ने अपने दैनिक बुलेटिन में कहा, अगले 48 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश के बचे हुए हिस्सों, पूरे पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब और राजस्थान में मॉनसून के लिए स्थितियां अनुकूल हैं।
ब्यूरो मौसम प्रणाली की तीव्रता के अनुसार चार रंग में श्रेणीबद्ध की गई चेतावनियां जारी करता है- हरा, पीला, नारंगी और लाल। अधिकारियों को तैयार करने के लिए ऑरेंज अलर्ट दिया जाता है। इस चेतावनी से मतलब है कि भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है।
आईएमडी ने अगले दो दिनों में सामान्य तौर पर बादल छाए रहने और मध्यम बारिश होने की भविष्यवाणी की है।
दिल्ली में अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहेगा।
वहीं दिन में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, उप-हिमालयी जम्मू और कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम राजस्थान, मध्य प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होगी।
Created On :   24 Jun 2020 4:31 PM IST