उत्तर प्रदेश में भी अब आपात स्थिति में डायल करना होगा 112 नम्बर

In Uttar Pradesh too, now the emergency number has to dial 112
उत्तर प्रदेश में भी अब आपात स्थिति में डायल करना होगा 112 नम्बर
उत्तर प्रदेश में भी अब आपात स्थिति में डायल करना होगा 112 नम्बर

लखनऊ, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग की ओर से जारी निर्देश के अनुसार 26 अक्टूबर से आपात स्थित में 100 नम्बर की जगह 112 नम्बर डायल करना होगा। कई देशों में और भारत के कई राज्यों में आपातकालीन हेल्पलाइन के लिए पहचान रखने वाला 112 नम्बर प्रदेश में भी लागू होगा।

इस सबंध में पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह ने आदेश जारी कर दिया है।

यूपी-100 के एडीजी असीम अरुण ने बताया, जनता 26 अक्टूबर से 112 नम्बर के जरिए पुलिस के अलावा एंबुलेंस, फायर सर्विस व एसडीआरएफ जैसी जीवन रक्षक एजेंसियों की मदद ले सकेगी। इसी दिन 112 सेवा का इमरजेंसी ऐप भी जारी किया जाएगा। एंबुलेंस सेवा के 108, विमेन पावर लाइन के 1090 और सीएम हेल्पलाइन को भी 112 के साथ इंटीग्रेट किया जाएगा। 112 सेवा के जरिए पीड़ित और पीआरवी दोनों की एकदम सही लोकेशन मिलेगी।

उन्होंने बताया, अभी तक पीआरवी में तैनात पुलिसकर्मी ही कॉल क्लोज कर देते थे। कंट्रोल रूम में तैनात कॉल टेकर्स को आपात स्थितियों के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है। उन्हें पता होगा कि आग में फंसे होने, चोट लगने और डिप्रेशन से पीड़ित लोगों को कैसे हैंडल करना है। 112 सेवा के लिए पुलिसकर्मियों को कम्युनिटी पुलिसिंग, ज्यादा से ज्यादा लोगों से समन्वय स्थापित करने और समस्या के समाधान के लिए प्रशिक्षित किया गया है।

Created On :   21 Oct 2019 10:00 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story