बंगाल के कोल बेल्ट में आयकर विभाग का छापा

Income tax department raids in Bengals coal belt
बंगाल के कोल बेल्ट में आयकर विभाग का छापा
बंगाल के कोल बेल्ट में आयकर विभाग का छापा
हाईलाइट
  • बंगाल के कोल बेल्ट में आयकर विभाग का छापा

नई दिल्ली, 6 नवंबर (आईएएनएस)। आयकर विभाग ने रानीगंज, आसनसोल, पुरुलिया और कोलकाता में पश्चिम बंगाल के प्रमुख कोयला व्यापारियों के परिसरों पर छापे मारे।

विभाग ने गुरुवार को यह छापे खुफिया विभाग से मिली जानकारी के आधार पर मारे। विभाग को जानकारी मिली थी कि इनलोगों के पास बड़ी संख्या में अघोषित राशि है और इसका प्रयोग विभिन्न उद्देश्यों के लिए किया जा रहा था।

विभाग ने अपने बयान में कहा, छापे के दौरान यह संकेत मिले की निर्धारित समूह की कंपनियों ने दूसरी तरह से इक्विटी शेयर में 150 करोड़ रुपये के करीब फर्जी निवेश किए, जिसमें से 145 करेाड़ के निवेश को बेच दिया गया।

छापे के दौरान कई तरह के अवैध दस्तावेज बरामद किए गए, जिसमें कोयला, रेत व्यापार इत्यादि से पैसा इकट्ठा करने के बारे में पता चला।

तलाशी के दौरान बड़ी संख्या में अघोषित नगद बरामद हुए। जांच जारी है।

आरएचए/एएनएम

Created On :   6 Nov 2020 11:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story