भारत-चीन सैन्य प्रतिनिधि सीमा विवाद सुलझाने के लिए फिर मिलेंगे

India-China military representatives will meet again to resolve border dispute
भारत-चीन सैन्य प्रतिनिधि सीमा विवाद सुलझाने के लिए फिर मिलेंगे
भारत-चीन सैन्य प्रतिनिधि सीमा विवाद सुलझाने के लिए फिर मिलेंगे

नई दिल्ली, 29 जून (आईएएनएस)। सीमा पर तनाव के बीच, भारत और चीनी सेना के प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को लेह जिले के चुशुल में मुलाकात करेंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

बैठक मंगलवार सुबह 10.30 बजे शुरू होगी।

सूत्रों ने कहा, इस बार बातचीत भारतीय साइड में चुशुल के पास होगी। इससे पहले दो बैठकें चीन की तरफ मोल्डो में हुई थीं। बैठक का एजेंडा दोनों देशों के बीच सेनाओं को पीछे हटाने के मुद्दे को आगे बढ़ाना है।

सूत्रों ने कहा, तनाव की स्थिति को कम करने के लिए सभी विववादस्पद मुद्दों पर बातचीत होगी। इससे पहले कोर्प्स कमांडर स्तर की दो बैठक 6 जून और 22 जून को हुई थी। 22 जून को दोनो देशों के प्रतिनिधिमंडल के बीच करीब 11 घंटे तक बातचीत हुई थी।

लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून को दोनों देशों के सैनिकों के बीच झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। इसके बाद से दोनों देशों के बीच लद्दाख क्षेत्र में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर तनाव और भी बढ़ गया है।

Created On :   29 Jun 2020 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story