ईरान और इराक के बाद ड्रग्स का सबसे बड़ा ट्रांजिट पॉइंट बनता जा रहा है  भारत- रिपोर्ट

India is becoming the transit point of drugs after Iran and Iraq
ईरान और इराक के बाद ड्रग्स का सबसे बड़ा ट्रांजिट पॉइंट बनता जा रहा है  भारत- रिपोर्ट
ड्रग्स कारोबार में 'उड़ता भारत' ईरान और इराक के बाद ड्रग्स का सबसे बड़ा ट्रांजिट पॉइंट बनता जा रहा है  भारत- रिपोर्ट
हाईलाइट
  • भारत में लगातार बढ़ रहा है ड्रग्स कारोबार

डिजिटल डेस्क,नई  दिल्ली। ईरान और इराक  के बाद ड्रग्स धंधे में ड्रग्स तस्करों के लिए अब भारत पसंदीदा ट्रांजिट पॉइंट बनता जा रहा है। बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस के बाद ड्रग्स चर्चा में बना भारत एक बार फिर ड्रग्स के धंधे में चर्चा का विषय बन गया है। आपको बता दें ड्रग्स के अवैध धंधे भारत में लगातार बढ़ते जा रहे है।

डीआरआई और एनसीबी के अधिकारियों के मुताबिक भारत ड्रग्स कारोबार का हब बन गया है। हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक ड्रग्स का कारोबार भारत में लगातार पैर पसार रहा है। एक निजी चैनल में छपी खबर के मुताबिक डीआरआई के एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया पिछले चार सालों में हेरोइन की तस्करी में चौंकाने वाली वृद्धि हुई है। और अब भारत तस्करों के लिए ट्रांजिट प्वांइट के तौर पर उभर रहा है। ड्रग्स का हब बनते भारत के पीछे अधिकारियों का कहना है कि बड़े पैमाने पर उछाल के पीछे अफगानिस्तान में अफीम की खेती है।

                                     

आकंड़े पर गौर करें तो साल 2018 में एजेंसियों ने करीब 8 किलोग्राम हेरोइन जब्त की थी तीन साल में यह आकड़ा यानि 2021 में 3 हजार किलोग्राम हो गया है।  हर साल का हिसाब लगाया जाए तो चार साल के दौरान करीब 37 हजार फीसदी के हिसाब से ड्रग्स तस्करी हुई है। भारत के जरिए ही बड़े पैमाने पर चोरी-छिपे ड्रग्स का  गोरख धंधा किया जा रहा है। जिन एजेंसियों के पास ड्रग्स के अवैध धंधे पर नकेल कसने का जिम्मा सौंपा गया है। वह विफल होती दिखाई पड़ती है।


भारतीय एजेंसियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती ड्रग्स की अवैध खेपों को रोकना है । एनसीबी और डीआरआई के अनुसार समुद्री मार्गों से भेजी जाने वाली ड्रग्स को पकड़ना सभी खेपों की जांच करना एजेंसियों के लिए कठिन है। दूसरी तरफ एजेंसियां ​​​​कहना है कि जांच और मुकदमों का लंबा चलना भी एक समस्या है।  

 

पंजाब के पूर्व डीजीपी शशिकांत शर्मा के मुताबिक पहले ईरान और इराक पसंदीदा ट्रांजिट पॉइंट हुआ करते थे, लेकिन अब ड्रग्स का हब भारत बनता जा रहा हैं।  शर्मा के मुताबिक रास्ते बदलते रहते हैं। अब भारत हेरोइन तस्करी के लिए मुख्य ट्रांजिट प्वाइंट के तौर पर उभर रहा है। ड्रग्स एंड क्राइम पर संयुक्त राष्ट्र कार्यालय की एक रिपोर्ट के अनुसार अफगानिस्तान में बढ़ती अफीम की अवैध खेती और तालिबान का कब्जा भी है।

 


 

Created On :   11 Dec 2021 4:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story