Bihar Politics: नवादा के रोड शो में तेजस्वी यादव ने किया बड़ा ऐलान, राहुल गांधी को लेकर कहा- 'महागठबंधन को वोट दीजिए तो राहुल गांधी को पीएम..'

नवादा के रोड शो में तेजस्वी यादव ने किया बड़ा ऐलान, राहुल गांधी को लेकर कहा- महागठबंधन को वोट दीजिए तो राहुल गांधी को पीएम..
  • राहुल गांधी आज निकले नवादा रोड शो पर
  • रोड शो पर तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी को पीएम बनाने का किया ऐलान
  • राहुल गांधी ने लोगों को वोट चोरी पर कार्रवाई करने का दिलाया आश्वासन

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बिहार में लोकसभा में विपक्ष नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की 'वोटर अधिकार यात्रा' का आज तीसरा दिन है। यात्रा नवादा पहुंची और उस दौरान ही आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा ऐलान किया है। बता दें, तेजस्वी यादव लगातार राहुल गांधी का साथ देते नजर आ रहे हैं। तेजस्वी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि, आप लोग गठबंधन की सरकार बनाएं और जल्द से जल्द राहुल गांधी को देश का पीएम बनाएंगे। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग के काम पर सवाल खड़े किए हैं और बिहार में चल रहे एसआईआर को लेकर आयोग को निशाने पर साधा है।

तेजस्वी यादव ने साधा बीजेपी पर निशाना

नवादा में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव ने यात्रा को संबोधित किया है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि, बीजेपी लोगों से वोट का अधिकार छीनना चाहते हैं। चुनाव आयोग और बीजेपी सोचती होगी कि बिहार के लोगों को चूना लगा देंगे। हम बिहारी हैं बिहारी, एक बिहारी सब पर भारी है। चूना तो हम लोग खैनी में रगड़कर फेंक देते हैं।

राहुल गांधी ने चुनाव आयोग को दी चेतावनी

राहुल गांधी ने सोमवार की यात्रा के समय कहा था कि, मुख्य चुनाव आयुक्त और दोनों चुनाव आयुक्तों को चेतावनी दी गई थी कि जब गठबंधन सरकार बनेगी तो 'वोट चोरी' पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। राहुल गांधी का कहना है कि पूरा देश चुनाव आयोग से एफिडेविट मांगेगा और समय रहा तो उनकी पार्टी हर तरह से वोट चोरी का सच सबके सामने लाएगी।

Created On :   19 Aug 2025 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story