भारत ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की घुसपैठ को लेकर पाकिस्तान को फटकार लगाई
- भारत ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की घुसपैठ को लेकर पाकिस्तान को फटकार लगाई
नई दिल्ली/इस्लामाबाद, 19 नवंबर (आईएएनएस)। भारत ने गुरुवार को पाकिस्तानी सेना को जम्मू एवं कश्मीर में एलओसी के जरिए आतंकवादियों को भारत में घुसपैठ कराने की कोशिश पर कड़ी फटकार लगाई है। भारत के बार-बार चेतावनी के बावजूद पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है।
अपने साप्ताहिक ब्रीफिंग में विदेश मंत्रालय ने कहा, आतंकियों की लगातार घुसपैठ और हथियारों को आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए यहां भेजा जाना बेरोकटोक जारी है। इस तरह की गतिविधियां एलओसी पर तैनात पाकिस्तानी बलों के समर्थन के बिना संभव नहीं है।
मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा, शांति बनाए रखने के लिए 2003 के युद्ध विराम समझौते के बावजूद पाकिस्तानी सेना लगातार घुसपैठियों को कवर फायर मुहैया कराने में जुटी है।
केंद्र ने इससे पहले पाकिस्तान बलों की ओर से बिना उकसावे के फायरिंग की घटना पर भी कड़ा एतराज जताया था।
आरएचए/एएनएम
Created On :   19 Nov 2020 10:00 PM IST