वायुसेना ने जारी की अग्निवीरों के लिए भर्ती की डिटेल, सेना के सम्मान और अवॉर्ड के भी होंगे हकदार
- चार साल के बाद परफॉरमेंस के आधार पर रेगुलर कैडर
नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। अग्निपथ स्कीम के चलते पूरे देश में चारों तरफ मचे घमासान के बीच वायुसेना ने अपनी वेबसाइट पर अग्निवीरों के लिए भर्ती की डिटेल पर जारी कर दी है।
वेबसाइट पर अपलोड जानकारी के अनुसार, अपनी सेवा के दौरान अग्निवीरों को सैलरी के साथ हार्डशिप एलाउंस, यूनीफार्म एलाउंस, कैंटीन सुविधा और मेडिकल सुविधा भी मिलेगी, जो एक स्थायी सैनिकों को भी मिलती है। वायुसेना में भर्ती होने के बाद अग्निवीरों की ट्रेनिंग सेना की जरूरतों के मुताबिक ही होगी। अग्निवीरों को अपने कार्यकाल के दौरान ट्रेवल एलाउंस, साल में 30 दिन की छुट्टी और मेडिकल लीव भी मिलेगी। भर्ती के समय उम्मीदवार की उम्र 18 साल से कम होने पर उन्हें अपने माता-पिता या अभिभावक से अपने नियुक्ति पत्र पर हस्ताक्षर कराना होगा।
चार साल की सेवा के दौरान दुर्भाग्यवश यदि किसी अग्निवीर की मृत्यु हो जाती है तो उसके परिवार को इन्श्योरेंस के तौर पर करीब 1 करोड़ रुपये मिलेंगे।
चार साल के बाद परफॉरमेंस के आधार पर रेगुलर कैडर
चार साल की सेवा के बाद अग्निवीरों को उनकी परफॉरमेंस के आधार पर 25 फीसदी को रेगुलर कैडर में लिया जाएगा। साझा की गई जानकारी के मुताबिक, वायुसेना में अग्निवीरों की भर्ती एयर फोर्स एक्ट 1950 के तहत 4 साल के लिए होगी। वायुसेना में अग्निवीरों की एक अलग रैंक होगी जो मौजूदा रैंक से अलग होगी। अपनी सेवा के दौरान अग्निवीर सेना में मिलने वाले सारे सम्मान और अवॉर्ड के हकदार होंगे।
चार साल की सेवा खत्म होने के बाद अग्निवीरों को एक विस्तृत स्किल सर्टिफिकेट दिया जाएगा।
मृत्यु या विकलांग होने पर क्या होगा ?
अग्निपथ स्कीम के मुताबिक, अग्निवीरों को 4 साल की सेवा के दौरान कुल 48 लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा। इसके अलावा उन्हें 44 लाख रुपये की एकमुश्त राशि भी दी जाएगी। यदि ऑन-ड्यूटी अग्निवीर की मृत्यु हो जाती है तो, उसके परिवार को करीब 1 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसके अतिरिक्त चार साल की नौकरी में जितनी सेवा बची रहेगी उसकी सैलरी भी अग्निवीर के परिवार को दी जाएगी।
उधर, यदि ड्यूटी के दौरान कोई अग्निवीर विकलांग हो जाता है तो, उसे एक्स-ग्रेशिया के तहत 44 लाख रुपये मिलेंगे। इसके अलावा उसकी जितनी नौकरी बची होगी, उस हिसाब से उसे पूरी सैलरा मिलेगी और इसके अलावा सेवा निधि का पैकेज भी मिलेगा।
Created On :   19 Jun 2022 12:44 PM IST