सात घुसपैठियों को ढेर करने के बाद भारतीय सेना पाक से बोली- आकर शव ले जाओ

Indian Army Have offered Pakistan Army to take over the dead bodies
सात घुसपैठियों को ढेर करने के बाद भारतीय सेना पाक से बोली- आकर शव ले जाओ
सात घुसपैठियों को ढेर करने के बाद भारतीय सेना पाक से बोली- आकर शव ले जाओ
हाईलाइट
  • पाकिस्तानी सेना शवों को ले जाने के लिए लगातार फायरिंग कर रही थी
  • भारतीय सेना ने पाक सेना के सामने शवों को ले जाने की पेशकश की है
  • भारतीय सेना ने पाकिस्तान के सात कमांडो को ढेर किया था

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। पाकिस्तान से भारतीय सीमाओं में घुसपैठ करने वाले पाकिस्तानी BAT (बॉर्डर एक्शन टीम) के सात कमांडो को ढेर करने के बाद भारतीय सेना ने पाक के सामने शव ले जाने की पेशकश की है। भारतीय सेना ने पाकिस्तानी सेना को शवों को ले जाने के लिए सफेद झंडे के साथ आने का प्रस्ताव दिया है। हालांकि पाकिस्तान की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है। बता दें कि आतंकियों के साथ मुठभेड़ में भारतीय सेना ने 5 से 7 पाकिस्तानी सेना के BAT कमांडो/आतंकी को मार गिराया। 

बता दें कि पाकिस्तानी आतंकियों और सैनिकों के शव अभी भी एलओसी पर पड़े हुए हैं, भारी गोलीबारी के कारण शवों को अभी नहीं हटाया गया है और न ही उनकी पहचान हो पाई है। सेना ने सैटेलाइट के जरिए 4 शवों की फोटो क्लिक कर जारी की है। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान फायरिंग की आड़ में जैश ए मोहम्मद के कुछ आतंकियों को भारत में घुसाने की फिराक में है। वह लगातार कश्मीर की शांति भंग करने की कोशिश कर रहा है। सेना की कार्रवाई सीमा पर अब भी जारी है। पाकिस्तान ने भी सीमा की दूसरी तरफ सामान्य से ज्यादा सिपाहियों की तैनाती की हुई है। इन शवों को भारत अपने कब्जे में न ले सके, इसलिए पाकिस्तान की तरफ से लगातार फायरिंग की जा रही है।

 

Created On :   4 Aug 2019 10:08 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story