यूएई में भारतीय डॉक्टर की कोरोनावायरस से मौत

Indian doctor dies of coronavirus in UAE
यूएई में भारतीय डॉक्टर की कोरोनावायरस से मौत
यूएई में भारतीय डॉक्टर की कोरोनावायरस से मौत

अबू धाबी, 8 जून (आईएएनएस)। भारत के एक डॉक्टर की संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में कोरोनावायरस से मौत हो गई है।

गल्फ न्यूज ने रविवार को एक रिपोर्ट में कहा कि सुधीर रामभाऊ वाशिमकर का शनिवार को अल ऐन अस्पताल में निधन हो गया।

61 वर्षीय डॉक्टर अल ऐन के बुर्जील रॉयल अस्पताल में कार्यरत थे और वीपीएस हेल्थकेयर नेटवर्क का हिस्सा थे। कंपनी ने रविवार को जारी एक बयान में उनके निधन की पुष्टि की।

बयान में कहा गया, वीपीएस हेल्थकेयर बहुत दर्द और दु:ख के साथ डॉ. सुधीर रामभाऊ वाशिमकर के असामयिक और चौंकाने वाले निधन पर शोक व्यक्त करता है, जो बुर्जील रॉयल अस्पताल, अल ऐन में आंतरिक चिकित्सा विशेषज्ञ थे। (वह) अल ऐन अस्पताल में कोविड-19 के लिए इलाज करा रहे थे। शनिवार को उन्होंने अंतिम सांस ली।

बयान में आगे कहा गया, वाशिमकर एक अग्रिम पंक्ति के योद्धा थे और बुर्जील रॉयल अस्पताल में कोविड-19 रोगियों के इलाज और उपचार में सबसे आगे थे। उनका नौ मई को कोविड -19 परीक्षण पॉजिटिव आया। दो दिन बाद 11 मई को उन्हें अल ऐन अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।

संयुक्त अरब अमीरात में डॉ. वाशिमकर सहित अब तक 276 लोगों की कोरोनावायरस महामारी के कारण मौत हो चुकी है।

देश में अब तक कोरोना के 38,808 पुष्ट मामले सामने आ चुके हैं।

Created On :   8 Jun 2020 5:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story