CWC बैठक : राहुल ही लेंगे चुनाव प्रचार समिति और गठबंधन से जुड़े फैसले
- कांग्रेस के 239 सदस्य बैठक में शामिल हुए।
- दिल्ली में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई।
- बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष को गठबंधन और चुनाव समिति से जुड़े फैसले लेने का अधिकार दिया गया।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राहुल गांधी की अध्यक्षता में आज (22 जून) विस्तारित कांग्रेस वर्किंग कमेटी (सीडब्लूसी) की बैठक हुई। बैठक में हाल ही में गठित हुई नई CWC के लगभग सभी नेताओं ने शिरकत की। इस बैठक में राहुल गांधी को चुनाव प्रचार समिति और चुनाव के पहले और बाद में अन्य दलों के साथ गठबंधन के निर्णय लेने का अधिकार दिया गया। कांग्रेस महासचिव अशोक गहलोत ने बैठक के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात बतलाई।
Rahul ji has been authorised to form election campaign committee and take decisions on pre-poll and post-poll alliance: Ashok Gehlot, AICC General Secretary pic.twitter.com/H7qlye4fU5
— ANI (@ANI) July 22, 2018
प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी आगामी लोकसभा चुनाव के लिए राहुल गांधी को पीएम प्रोजेक्ट करने का इशारा किया। उन्होंने कहा, "कांग्रेस पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में अपना 2004 के प्रदर्शन को और भी बेहतर करने की उम्मीद कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष को चेहरा बनाकर ही हम अगला चुनाव लड़ेंगे।"
We expect to better our "04 performance. People will decide. Once Congress party becomes the single largest party touching the same magic figure of 200 or more, naturally Congress party will be leading whoever else wants to comewalk hand in hand: Randeep Surjewala (1/2) pic.twitter.com/8p2IapPBe0
— ANI (@ANI) July 22, 2018
Naturally then Congress President would be the only face to be projected. Congress would fight this election by putting forward our leader - Rahul Gandhi: Randeep Surjwala, Congress when asked if Rahul Gandhi will be Prime Ministerial candidate of Congress party (2/2) pic.twitter.com/AU6nKusdol
— ANI (@ANI) July 22, 2018
इससे पहले CWC की मीटिंग में राहुल गांधी ने सभी नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के लिए वोट बेस बढ़ाना कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सबसे बड़ा काम है। उन्होंने कहा, "हमें हर लोकसभा क्षेत्र में उन लोगों को खोजना होगा, जिन्होंने पिछले चुनाव में हमें वोट नहीं दिया। हमें ऐसी रणनीति तैयार करनी होगी, जिससे कि हम फिर से उन मतदाताओं का भरोसा जीत सकें।"
Expansion of our party vote base is one of our biggest tasks. In each constituency, we have to find people who have not voted for us and develop a strategy to reach out to them and win back their trust: Congress President Rahul Gandhi during Congress Working Committee meeting pic.twitter.com/kVoWRsJSG5
— ANI (@ANI) July 22, 2018
बैठक में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अपने सम्बोधन के दौरान सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, "हमें लोगों को खतरनाक शासन से बचाना है, जो लोकतंत्र से समझौता कर रहा है।" पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि मैं राहुल गांधी को आश्वासन देता हूं कि भारत में आर्थिक विकास और सद्भाव को बहाल करने में हम उनका समर्थन करेंगे।
We are committed to make alliances work and we are all with him (CP @RahulGandhi) in this endeavour.
— Congress (@INCIndia) July 22, 2018
We have to rescue our people from a dangerous regime that is compromising the democracy of India: Former Congress President Sonia Gandhi pic.twitter.com/RrjKxNTLXj
सीडब्ल्यूसी के एजेंडे में इस साल मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनावों पर रणनीति मुख्य मुद्दा है। बैठक में चुनाव की तैयारियों समेत इन राज्यों में गठबंधन के विकल्पों पर मुहर लग सकती है। कांग्रेस के लिए इन तीनों राज्यों के चुनाव सर्वाधिक महत्व रखते हैं क्योंकि तीनों जगहों पर 15-15 साल से भाजपा की सरकार है।गौरतलब है कि CWC कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई है, जिसमें पार्टी अनुभवी और युवा नेताओं के बीच संतुलन बनाने का काम कर रही है। हाल ही में राहुल गांधी ने नई CWC का ऐलान किया था। इस अहम बैठक में देशभर के 239 कांग्रेस नेता शामिल हुए हैं।
Created On :   22 July 2018 11:26 AM IST