कोरोना वायरस के मद्देनजर भारतीय नौसेना का समुद्री अभ्यास स्थगित

Indian Navys maritime practice suspended in view of Corona virus
कोरोना वायरस के मद्देनजर भारतीय नौसेना का समुद्री अभ्यास स्थगित
कोरोना वायरस के मद्देनजर भारतीय नौसेना का समुद्री अभ्यास स्थगित
हाईलाइट
  • कोरोना वायरस के मद्देनजर भारतीय नौसेना का समुद्री अभ्यास स्थगित

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, 3 मार्च (आईएएनएस)। चीन के बाहर कोरोना वायरस के प्रकोप और भारत में इसके मामलों की संख्या में वृद्धि के साथ भारतीय नौसेना ने हिंद महासागर में होने वाले अपने सबसे बड़े बहुपक्षीय नौसैनिक अभ्यास, मिलन 2020, को स्थगित कर दिया, जो दो सप्ताह बाद होना था।

बहुराष्ट्रीय नौसैनिक अभ्यास विशाखापत्तनम तट पर 19 मार्च से 28 मार्च तक होना था। भारतीय नौसेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हमने 19 मार्च से होने वाले नौसैनिक अभ्यास को स्थगित कर दिया है। सभी देशों, जिन्हें इसमें भाग लेना था, उन्हें तत्काल प्रभाव से इस संदेश से अवगत कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि यह फैसला चीन के बाहर कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर लिया गया है। बहुत से देश इस वायरस से प्रभावित हैं। भारत में भी कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं और सरकार इसके प्रसार पर रोकने के लिए सभी पहल कर रही है।

 

Created On :   3 March 2020 9:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story