लॉकडाउन: भारतीय रेलवे ने तैयार किया प्लान, सिर्फ स्लीपर ट्रेनें चलेंगी, देना होगा ज्यादा किराया

Indian railway run special train after lockdown end corona virus news today
लॉकडाउन: भारतीय रेलवे ने तैयार किया प्लान, सिर्फ स्लीपर ट्रेनें चलेंगी, देना होगा ज्यादा किराया
लॉकडाउन: भारतीय रेलवे ने तैयार किया प्लान, सिर्फ स्लीपर ट्रेनें चलेंगी, देना होगा ज्यादा किराया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नोवल कोरोना वायरस ने दुनियाभर में तांडव मचा रखा है। इस जानलेवा महामारी को रोकने के लिए भारत में लॉकडाउन लागू है। इसके कारण परिवहन पूरी तरह बंद है। इस बीच भारतीय रेलवे ने लॉकडाउन के बाद कुछ ट्रेन चलाने की तैयारी में है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लॉकडाउन खत्म होने के बाद शुरुआत में कुछ स्पेशल स्लीपर ट्रेनों को चलाया जा सकता हैं।

हालांकि ट्रेनें ग्रीन जोन में चलाई जाएंगी। इमरजेंसी में ही लोगों को यात्रा करने की परमिशन होगी। वहीं कंटनमेंट जोन और हॉटस्पॉट इलाके में ट्रेन नहीं चलाई जाएगी। वहीं ट्रेनों का किराया ज्यादा होगा, ताकि लोग इमरजेंसी में ही यात्रा करें। रेलवे का प्रयास है कि जबतक कोविड-19 खत्म नहीं हो जाता लोग कम यात्रा करें। 

राजनीति: बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को निलंबित करने की बजाय DA काटना अमानवीय- राहुल गांधी

इंडियन रेलवे शुरुआत में सिर्फ स्लीपर ट्रेन चलाएगा। एसी और जनरल कोच ट्रेनें नहीं चलाई जाएंगी। ट्रेनों से मिडिल बर्थ को हटा दिया जाएगा। जिन यात्रियों का टिकट कंफर्म होगा, वह ही यात्रा कर सकेंगे। वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा। 

Created On :   24 April 2020 1:33 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story