- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- ISI doing terrorism on 26/11 attacks, PM Modi targets
दैनिक भास्कर हिंदी: 26/11 हमले की बरसी पर ISI कर रहा आतंकी साजिश, हिट लिस्ट में पीएम समेत कई बड़े नेता

डिजिटल डेस्क,मुंबई। देश के बड़े आतंकी हमलों में से एक मुंबई के 26/11 अटैक की बरसी से ठीक पहले पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की बड़ी साजिश का खुलासा हुआ है। एक रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान एक बार फिर 26 नवंबर पर आतंक फैलाने की साजिश रच रहे हैं, इस बार पाक के निशाने पर पीएम नरेंद्र मोदी समेत कई नेता है, लेकिन ISI की साजिश का भंडाफोड़ कर दिया गया है। खुफिया एंजेसियों के मुताबिक ISI के निशाने पर पीएम मोदी और कई बड़े नेता हैं। ISI उसने 26/11 को दोहराना चाहता है, लेकिन इस बार उसका निशाना आम लोग नहीं बल्कि देश के प्रधानमंत्री हैं।
हमले की साजिश पाकिस्तान में रची जा रही है। बताया जा रहा है कि इन नेताओं की हत्या के लिए 11 आतंकियों का एक आत्मघाती दस्ता तैयार किया गया है। लश्कर-ए-तैयबा के चीफ मसूद अजहर का करीबी खालिद इस ऑपरेशन को लीड कर रहा है। इस खुफिया जानकारी के मिलने के बाद आतंकियों की हिट लिस्ट में शामिल नेताओं की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है।
2008 में समंदर के जरिए दाखिल हुए थे 10 आतंकी
गौरतलब है कि 2008 के उस आतंकी हमले में 166 लोगों की मौत हो गई थी और सैकड़ों जख्मी हुए थे। पाकिस्तान से आए 10 आतंकी हथियारों से लैस होकर मुंबई में घुसे थे। ये आतंकी दो-दो की टोलियों में बंट गए थे। इसके बाद आतंकियों ने मुंबई की कई जगहों पर हमला बोल दिया था, जिसमें मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस, ऑबराय ट्राइडेंट, ताज पैलेस और टावर, लियोपार्ड कैफे, कामा अस्पताल, नरीमन हाउस भी शामिल था। इसके बाद करीब 57 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद पुलिस ने 10 में से नौ आतंकियों को मार गिराया था। इस कार्रवाई में पुलिस ने अजमल कसाब नाम के एक आतंकी को जिन्दा पकड़ लिया था। जिसे 2012 में पुणे के यरवदा जेल के ही अंदर फांसी की सजा दे दी गई थी।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: राम रहीम जासूसी गतिविधियों में संलिप्त था !
दैनिक भास्कर हिंदी: कर्नाटक के ऊर्जा मंत्री ने सेल्फी ले रहे युवक को जड़ा थप्पड़
दैनिक भास्कर हिंदी: बोहरा समुदाय की मुस्लिम महिलाओं ने पीएम मोदी से लगाई ये गुहार
दैनिक भास्कर हिंदी: 'सीडी कांड' के बाद हार्दिक के निशाने पर बीजेपी और पीएम मोदी