जम्मू-कश्मीर : एलओसी के पास क्वाडकॉप्टर को सेना ने मार गिराया

Jammu and Kashmir: Army killed quadcopter near LoC
जम्मू-कश्मीर : एलओसी के पास क्वाडकॉप्टर को सेना ने मार गिराया
जम्मू-कश्मीर : एलओसी के पास क्वाडकॉप्टर को सेना ने मार गिराया
हाईलाइट
  • जम्मू-कश्मीर : एलओसी के पास क्वाडकॉप्टर को सेना ने मार गिराया

श्रीनगर, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। भारतीय सेना ने जम्मू एवं कश्मीर के केरन सेक्टर में नियंत्रण रेखा(एलओसी) के समीप एक क्वाडकॉप्टर को मार गिराया। अधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

सेना ने एक बयान में कहा, एक क्वाडकॉप्टर(डीजेआई मेविक 2 प्रो मॉडल) को शनिवार सुबह भारतीय सेना ने कुपवाड़ा जिले में एलओसी के पास मार गिराया।

यह पहली बार नहीं है, जब भारतीय सेना ने जम्मू एवं कश्मीर से लगी सीमा के पास क्वाडकॉप्टर मार गिराया है।

जून में, बीएसएफ ने जम्मू में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास हीरानगर सेक्टर में एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया था। सेना ने एक एम-4 यूएस राईफल समेत हथियार जब्त किए थे।

बीते महीने, रजौरी सेक्टर में आतंकी संगठन के लिए हथियारों की खेप एक ड्रोन के जरिए गिराई गई थी। इस सिलसिले में तीन आतंकवादियों को उस वक्त पकड़ा गया था, जब वह हथियारों की इस खेप को लेने जा रहे थे।

आरएचए/एएनएम

Created On :   24 Oct 2020 11:31 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story