- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Jammu and Kashmir Lieutenant Governor reviewed Amarnath Yatra preparations
दैनिक भास्कर हिंदी: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने अमरनाथ यात्रा तैयारी की समीक्षा की

हाईलाइट
- जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने अमरनाथ यात्रा तैयारी की समीक्षा की
जम्मू, 23 जून (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के उपराज्यपाल जी.सी. मुर्मू ने अमरनाथ यात्रा के लिए तैयारियों की मंगलवार को समीक्षा की, यद्यपि यात्रा के बारे में अंतिम निर्णय उचित समय पर उचित तरीके से लिया जाएगा।
उन्होंने सभी बुनियादी तैयारियों को सुनिश्चित करने के लिए कहा, जैसे स्वास्थ्य, अवसंरचना, राशन/एलपीजी आपूर्ति, बिजली, पेयजल, सुरक्षा बंदोबस्त, दूरसंचार, आपदा प्रबंधन आदि।
उपराज्यपाल श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के अध्यक्ष भी हैं। बैठक के दौरान मुर्मू को एसएसबी के सीईओ बिपुल पाठक ने जानकारी दी, जिन्होंने कहा कि पवित्र गुफा के पास शिविर स्थापित हो चुका है और बर्फ हटाने का काम पूरा हो गया है।
उन्होंने कहा कि बालटाल आधार शिविर और नीलगढ़ हेलीपैड अगले सप्ताह के अंदर तैयार हो सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि एसएसएसबी सुबह और शाम की आरती का दूरदर्शन पर जीवंत प्रसारण के बंदोबस्त कर रहा है।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: राष्ट्रीय सुरक्षा पर केवल 39 प्रतिशत भारतीयों का राहुल गांधी पर भरोसा
दैनिक भास्कर हिंदी: देश के 60 प्रतिशत लोगों का मानना, भारत ने चीन को मुंहतोड़ जवाब नहीं दिया
दैनिक भास्कर हिंदी: सेना प्रमुख ने लेह का दौरा किया, घायल सैनिकों के साथ की बातचीत
दैनिक भास्कर हिंदी: मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री को 332 करोड़ रुपये के घपले के मामले में समन जारी