जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने अमरनाथ यात्रा तैयारी की समीक्षा की

Jammu and Kashmir Lieutenant Governor reviewed Amarnath Yatra preparations
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने अमरनाथ यात्रा तैयारी की समीक्षा की
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने अमरनाथ यात्रा तैयारी की समीक्षा की

जम्मू, 23 जून (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के उपराज्यपाल जी.सी. मुर्मू ने अमरनाथ यात्रा के लिए तैयारियों की मंगलवार को समीक्षा की, यद्यपि यात्रा के बारे में अंतिम निर्णय उचित समय पर उचित तरीके से लिया जाएगा।

उन्होंने सभी बुनियादी तैयारियों को सुनिश्चित करने के लिए कहा, जैसे स्वास्थ्य, अवसंरचना, राशन/एलपीजी आपूर्ति, बिजली, पेयजल, सुरक्षा बंदोबस्त, दूरसंचार, आपदा प्रबंधन आदि।

उपराज्यपाल श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के अध्यक्ष भी हैं। बैठक के दौरान मुर्मू को एसएसबी के सीईओ बिपुल पाठक ने जानकारी दी, जिन्होंने कहा कि पवित्र गुफा के पास शिविर स्थापित हो चुका है और बर्फ हटाने का काम पूरा हो गया है।

उन्होंने कहा कि बालटाल आधार शिविर और नीलगढ़ हेलीपैड अगले सप्ताह के अंदर तैयार हो सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि एसएसएसबी सुबह और शाम की आरती का दूरदर्शन पर जीवंत प्रसारण के बंदोबस्त कर रहा है।

Created On :   23 Jun 2020 10:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story