जम्मू-कश्मीर : पाकिस्तान ने किया संर्घष-विराम उल्लंघन, नागरिक की मौत
- जम्मू-कश्मीर : पाकिस्तान ने किया संर्घष-विराम उल्लंघन
- नागरिक की मौत
श्रीनगर, 4 फरवरी (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में सोमवार रात पाकिस्तान की ओर से संर्घषविराम का उल्लंघन किया गया। गोलीबारी में एक नागरिक की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।
खबरों के अनुसार, पाकिस्तान ने कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के करीब भारतीय रक्षा चौकियों और गांवों पर अंधाधुंध गोलाबारी की और गोले दागे।
कुछ गोले आवासीय क्षेत्रों में गिरे, जिसमें एक नागरिक की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पाकिस्तान की ओर से हुई गोलाबारी में कुछ घर भी क्षतिग्रस्त हो गए।
पाकिस्तान की ओर से हो रही अकारण गोलीबारी का भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
पाकिस्तान द्वारा तंगधार, गुरेज, बालाकोट और मेंढर सेक्टरों में दो फरवरी को भी संघर्षविराम का उल्लंघन किया गया था। इस गोलीबारी में एक सैनिक घायल हो गया था।
Created On :   4 Feb 2020 1:00 PM IST