जम्मू-कश्मीर : पुलिस ने आतंकी हमले को सुलझाने का दावा किया
- जम्मू-कश्मीर : पुलिस ने आतंकी हमले को सुलझाने का दावा किया
श्रीनगर, 4 सितम्बर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि मई 2020 में हुए आतंकी हमले को सुलझा लिया है। दरअसल इसी साल मई में गंदेरबल जिले में हुए आतंकी हमले में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए थे।
पुलिस ने एक बयान में शुक्रवार को कहा, मई 2020 आतंकी हमले के सिलसिले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गंदेरबल जिले में हुए हमले में दो बीएसएफ कर्मी शहीद हो गए थे। आरोपियों के पास से दो दोपहिया वाहन और दो ऐंबुलेंस जब्त किए गए।
बयान के अनुसार, आईएसजेके के पांच आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है, जिन्होंने हमले को करवाने के लिए ट्रांसपोर्टिग, लॉजिस्टिक, प्लानिंग करने में मदद की।
बयान के अनुसार, एक ऐंबुलेंस का प्रयोग अनंतनाग जिले के बिजबेहरा से आतंकवादियों को पंडच ले जाने के लिए हुआ। बाइक और स्कूटी का इस्तेमाल हमला करने और घायल जवानों से हथियार लूटने के बाद भागने के लिए किया गया।
बयान के अनुसार, दूसरी ऐंबुलेंस का इस्तेमाल आतंकवादियों को श्रीनगर से बिजबेहरा ले जाने के लिए किया गया।
बयान के अनुसार, इसके अलावा, हमले में शामिल आईएसजेके के आतंकवादियों को दो अलग-अलग मुठभेड़ में जादीबल, श्रीनगर और हतिगम, बिजबेहरा में मार गिराया गया और बीएसएफ जवानों से लूटे गए हथियार को बरामद कर लिया गया।
आरएचए/एएनएम
Created On :   4 Sept 2020 6:30 PM IST