जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड ने मेहराज-उल-आलम समारोह स्थगित की

Jammu and Kashmir Waqf Board postponed Mehraj-ul-Alam celebrations
जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड ने मेहराज-उल-आलम समारोह स्थगित की
जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड ने मेहराज-उल-आलम समारोह स्थगित की
हाईलाइट
  • जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड ने मेहराज-उल-आलम समारोह स्थगित की

श्रीनगर, 21 मार्च (आईएएनएस)। कोरोनावायरस का फैलाव रोकने के लिए जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड ने धार्मिक समारोहों और मेहराज-उल-आलम समारोह की पूर्व संध्या पर पवित्र अवशेष प्रदर्शन को स्थगित कर दिया है। जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यकारी ने शनिवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी।

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोनावायरस को वैश्विक महामारी घोषित कर दिया था। इस कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने कश्मीर घाटी में वायरस के प्रसार को रोकने के लिए धारा 144 सीआरपीसी लागू कर दिया। इसके बाद जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड भी सख्ते में आकर संबंधित तीर्थस्थलों/मस्जिदों में नियमित नमाज और मेहराज-उल-आलम समारोह के अवसर पर पवित्र अवशेष प्रदर्शन पर रोक लगाने का आदेश दिया है।

वक्फ बोर्ड के इस फैसले की सराहना करते हुए श्रीनगर जिला मजिस्ट्रेट शाहिद चौधरी ने ट्वीट किया, जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड ने सभी तीर्थस्थलों और मस्जिदों में नमाज पढ़ने पर रोक लगा दी है, जिसमें पवित्र अवशेष का प्रदर्शन भी शामिल है। उनके इस सहयोग के लिए आभारी हूं।

मुस्लिम समुदाय के लोग मेहराज-उल-आलम समारोह मनाते हैं, जो पैगंबर मुहम्मद के स्वर्ग में रात की सैर की याद दिलाता है।

Created On :   21 March 2020 3:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story