जम्मू-कश्मीर: बस में मिला 15 किलो विस्फोटक, हमले की साजिश नाकाम
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने बड़े आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है। यहां जम्मू बस स्टैंड के पास एक बस में करीब 15 किलो विस्फोटक मिला है। विस्फोटक बैग से बरामद किया गया है। जानकारी के मुताबिक, कठुआ के बिलावर में बस के कंडक्टर को बैग दिया गया था।
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल इलाके में सुरक्षाबलों ने मंगलवार को दो आतंकियों को मार गिराया है। उसके पास से हथियार और युद्ध सामग्री बरामद की गई है। सेना का ऑपरेशन अभी भी जारी है। एक आतंकी को सेना ने 28 सितंबर को मार गिराया था जिस दिन मुठभेड़ की शुरुआत हुई थी।
Jammu and Kashmir: One more terrorist has been neutralised in Ganderbal. Weapon warlike stores recovered. Operation in progress. One terrorist was killed on September 28, the day when the encounter started.
— ANI (@ANI) October 1, 2019
वहीं जम्मू कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया और भारतीय इलाकों को निशाना बनाया। पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में अग्रिम चौकियों और गांवों पर मंगलवार को मोर्टार के गोले दागे और छोटे हथियारों से गोलीबारी की।
Jammu Kashmir: Pakistan violated ceasefire in Shahpur Kirni sectors of Poonch district today at about 0745 hours. pic.twitter.com/PK32L4DEYf
— ANI (@ANI) October 1, 2019
Created On :   1 Oct 2019 11:58 AM IST