जम्मू-कश्मीर: बस में मिला 15 किलो विस्फोटक, हमले की साजिश नाकाम

Jammu Kashmir: attack foiled, 15 kg explosives recovered at Jammu bus stand, terrorist killed in Ganderbal
जम्मू-कश्मीर: बस में मिला 15 किलो विस्फोटक, हमले की साजिश नाकाम
जम्मू-कश्मीर: बस में मिला 15 किलो विस्फोटक, हमले की साजिश नाकाम

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने बड़े आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है। यहां जम्मू बस स्टैंड के पास एक बस में करीब 15 किलो विस्फोटक मिला है। विस्फोटक बैग से बरामद किया गया है। जानकारी के मुताबिक, कठुआ के बिलावर में बस के कंडक्टर को बैग दिया गया था।

जम्मू-कश्मीर के गांदरबल इलाके में सुरक्षाबलों ने मंगलवार को दो आतंकियों को मार गिराया है। उसके पास से हथियार और युद्ध सामग्री बरामद की गई है। सेना का ऑपरेशन अभी भी जारी है। एक आतंकी को सेना ने 28 सितंबर को मार गिराया था जिस दिन मुठभेड़ की शुरुआत हुई थी।

वहीं जम्मू कश्मीर के पुंछ में पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया और भारतीय इलाकों को निशाना बनाया। पाकिस्तानी सेना ने पुंछ में अग्रिम चौकियों और गांवों पर मंगलवार को मोर्टार के गोले दागे और छोटे हथियारों से गोलीबारी की।

 

Created On :   1 Oct 2019 11:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story