डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के श्री महाराजा हरि सिंह (SMHS) हॉस्पिटल के अंदर मंगलवार दोपहर को बड़ा आतंकी हमला हुआ है। बताया जा रहा है कि ये हमला हॉस्पिटल के अंदर ही हुआ है और इसकी आड़ में दो आतंकी फरार हो गए हैं। जिसमें एक पाकिस्तानी आतंकी नावीद भी शामिल है। कहा जा रहा है कि पुलिस वाले 6 आरोपियों को चेकअप के लिए हॉस्पिटल लेकर आए थे। तभी आतंकवादियों के पुलिस के बीच फायरिंग शुरू हो गई, जिसमें दो पुलिस कर्मी भी शहीद हो गए हैं।
पुलिसवालों पर फायरिंग और भाग निकले
जानकारी के मुताबिक, आतंकियों ने श्रीनगर के श्री महाराजा हरि सिंह हॉस्पिटल के अंदर हमला किया। बताया जा रहा है कि ये आतंकी यहां अपने साथी को छुड़ाने के लिए आए थे। मंगलवार दोपहर को पुलिस 6 आतंकियों को चेकअप के लिए हॉस्पिटल लेकर आई थी। इनमें पाकिस्तानी आतंकी अबु हंजुला उर्फ नवीद जट भी शामिल था। कहा जा रहा है कि अबु हंजुला ने पुलिसवालों से रायफल छीनी और फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग की आड़ में अबु हंजुला वहां से भागने में कामयाब हो गया। इसके साथ ही एक और आतंकी भी भाग गया है, लेकिन उसकी पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।
2 पुलिसकर्मियों की मौत
बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी आतंकी अबु हंजुला ने हॉस्पिटल में एक पुलिस वाले की राइफल छीनी और उन्हीं पर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में दो पुलिसवाले घायल हो गए थे, जबकि एक की मौत उसी वक्त हो गई थी। इसके बाद घायल हालत में पुलिस कर्मियों को ले जाया गया, जिसमें से एक और पुलिसकर्मी ने अपना दम तोड़ दिया है। आतंकियों और पुलिस के बीच हुई इस फायरिंग में अब तक 2 पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है।
शोपियां से किया गया था गिरफ्तार
पाकिस्तानी आतंकी अबु हंजुला उर्फ नवीद जट को शोपियां से गिरफ्तार किया गया था। हंजुला पर उधमपुर में बीएसएफ पर हमले करने का आरोप था। आतंकी हंजुला अभी सेंट्रल जेल में बंद था और उसे चेकअप के लिए हॉस्पिटल लाया गया था। अबु हंजुला पाकिस्तान का रहने वाला था और उसके पिता पाकिस्तानी आर्मी में ड्रायवर थे। अबु हंजुला को लश्कर आतंकी अबु दुजाना का करीबी माना जाता है।
Created On :   6 Feb 2018 12:48 PM IST