जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने अगवा कर की नागरिक की हत्या
डिजिटल डेस्क, गुलजारपोरा। जम्मू-कश्मीर के गुलजारपोरा में आतंकवादियों ने 40 वर्षीय व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान मंजूर अहमद लोन के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि आतंकवादियों ने अहमद लोन को अगवा कर लिया और बाद में गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया।
JK Police: One individual was shot dead by terrorists in Gulzarpora, Awantipora last night. He has been identified as Manzoor Ahmad Lone, a resident of Dogripora. Initial investigation revealed that he was forcibly taken away by terrorists shot dead. Case registered. pic.twitter.com/R3ur8HFCNy
— ANI (@ANI) March 15, 2019
इससे पहले गुरुवार को जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता को गोली मार दी। घटना अनंतनाग जिले के बिजबेहरा कस्बे की है। आतंकियों ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के बिजबेहरा ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद इस्माइल वानी को गोली मार दी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष उमर अब्दुल्ल ने ट्वीट कर मोहम्मद इस्माइल के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है।
My @JKNC_ colleague Mohd Ismail Wani, block President Bijbehara block in South Kashmir of has been shot injured. He has been referred to Srinagar. Praying for his recovery.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) March 14, 2019
ये घटना ऐसे समय में हो रही है, जब देश में लोकसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो चुका है। आतंकवादी लगातार आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैं। बुधवार को भी आतंकवादियों ने पुलवामा जिले में पूर्व एसपीओ शौकत अहमद नायक की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
Created On :   15 March 2019 9:54 AM IST