जेजीयू स्टूडेंट ने जीती नास्पा बैटन क्षेत्रीय प्रतियोगिता

JJU student wins NASPA baton regional competition
जेजीयू स्टूडेंट ने जीती नास्पा बैटन क्षेत्रीय प्रतियोगिता
जेजीयू स्टूडेंट ने जीती नास्पा बैटन क्षेत्रीय प्रतियोगिता
हाईलाइट
  • जेजीयू स्टूडेंट ने जीती नास्पा बैटन क्षेत्रीय प्रतियोगिता

नई दिल्ली, 16 मार्च (आईएएनएस)। ओ.पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी (जेजीयू) से जुड़े जिंदल स्कूल ऑफ गवर्नमेंट एंड पब्लिक पॉलिसी का प्रतिनिधित्व करते हुए हर्षा पारीक ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। हर्षा को 2020 नास्पा-बैटन स्टूडेंट सिमुलेशन प्रतियोगिता में क्षेत्रीय विजेता बनने का गौरव प्राप्त हुआ है।

यह एक ऐसी प्रतियोगिता है, जो स्नातक छात्रों को वास्तविक दुनिया डेटा (रियल वर्ल्ड डेटा) पर सार्वजनिक नीति एवं संबंधित क्षेत्रों में उनके कौशल को सामने लाने का मौका प्रदान करती है।

जेजीयू ने सोमवार को कहा कि इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को एक बनावटी (सिमुलेशन) शहर में नेतृत्व की भूमिका निभानी थी और इस दौरान उनके सामने बेहतर सार्वजनिक परिवहन प्रणाली के लिए विभिन्न नीतियों को सही प्रकार से लागू किए जाने की चुनौती थी।

अमेरिका में वर्जीनिया फ्रैंक बैटन स्कूल ऑफ लीडरशिप एंड पब्लिक पॉलिसी में सेंटर फॉर लीडरशिप सिमुलेशन और गेमिंग (सीएलएसजी) द्वारा विकसित किए गए इस सिमुलेशन में रियल वर्ल्ड डेटा का इस्तेमाल किया गया। इसे शैक्षणिक एवं परिवहन क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों की मदद से बनाया गया था।

नेटवर्क ऑफ स्कूल्स ऑफ पब्लिक पॉलिसी, अफेयर्स एंड एडमिनिस्ट्रेशन (नास्पा) एक गैर-लाभकारी संगठन है। सार्वजनिक सेवा शिक्षा के मामलों में यह विश्व स्तर पर विख्यात है।

इस साल 46 देशों के 114 विश्वविद्यालयों के लगभग 400 छात्रों ने नास्पा-बैटन स्टूडेंट सिमुलेशन प्रतियोगिता में भाग लिया।

पारीक ने बेंगलुरू साइट से इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और पहला स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय व अपने संस्थान का नाम रोशन किया।

जिंदल स्कूल ऑफ गवर्नमेंट एंड पब्लिक पॉलिसी (जेजीएसपी) के डीन आर. सुदर्शन ने कहा, 2020 नासा-बैटन स्टूडेंट सिमुलेशन प्रतियोगिता के क्षेत्रीय दौर में इतना अच्छा प्रदर्शन करने के लिए हर्ष पारीक को बधाई।

Created On :   16 March 2020 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story