जम्मू-कश्मीर के लोगों के पक्ष में होगा अनुच्छेद 35 ए पर फैसला : राम माधव

Judgment on Article 35A in favor of people of Jammu and Kashmir: Ram Madhav
जम्मू-कश्मीर के लोगों के पक्ष में होगा अनुच्छेद 35 ए पर फैसला : राम माधव
जम्मू-कश्मीर के लोगों के पक्ष में होगा अनुच्छेद 35 ए पर फैसला : राम माधव
हाईलाइट
  • अब्दुल्ला और मुफ्ती परिवारों पर बोला हमला
  • बीजेपी महासचिव ने किया प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित
  • राम माधव ने कहा
  • 35 ए को निरस्त करने की कोई योजना नहीं

श्रीनगर,आईएएनएस। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने बुधवार को कहा कि अनुच्छेद 35 ए पर फैसला उचित स्तर पर लिया जाएगा और यह फैसला जम्मू-कश्मीर के लोगों के पक्ष में होगा। यहां मीडिया से बातचीत में उन्होंने एक सवाल का जवाब देते हुए कहा, अनुच्छेद 35 ए पर फैसला उचित स्तर पर लिया जाएगा और जो कुछ भी फैसला होगा वह जम्मू-कश्मीर के लोगों के पक्ष में होगा।

राम माधव से पूछा गया गया था कि क्या अनुच्छेद 35 ए को निरस्त करने की कोई योजना है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भ्रष्ट राजनेताओं से ऊब चुकी है और अब साफ-सुथरी छवि वाले लोगों को आगे आने देने का वक्त है। उन्होंने अब्दुल्ला और मुफ्ती परिवारों की ओर संकेत करते हुए कहा कि इन दो राजनीतिक वंशावलियों के सिवा अन्य लोगों को नेतृत्व प्रदान करने का समय आ गया है। माधव ने कहा कि आने वाले कई वर्षो तक भाजपा देश का वर्तमान और भविष्य बनी रहेगी।

Created On :   31 July 2019 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story