झारखंड के देवघर जिले में जूनियर इंजीनियर कमरे में मृत पाए गए, नग्न हालत में मिली लाश

Junior Engineer found dead in room in Deoghar district of Jharkhand, body found in naked condition
झारखंड के देवघर जिले में जूनियर इंजीनियर कमरे में मृत पाए गए, नग्न हालत में मिली लाश
देश झारखंड के देवघर जिले में जूनियर इंजीनियर कमरे में मृत पाए गए, नग्न हालत में मिली लाश
हाईलाइट
  • झारखंड के देवघर जिले में जूनियर इंजीनियर कमरे में मृत पाए गए
  • नग्न हालत में मिली लाश

डिजिटल डेस्क,रांची। झारखंड के देवघर जिला अंतर्गत मधुपुर में सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर मामूल शेख बुधवार को अपने किराए के मकान में मृत पाए गए। उनकी लाश नग्न हालत में बरामद की गई। मामला हत्या का है या आत्महत्या का, यह फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है।

बताया गया कि मामूल शेख केलाबागान मोहल्ला में अपनी पत्नी के साथ रहते थे। पर इन दिनों पत्नी कहीं गई हुई हैं, शेख वहां अकेले थे। मंगलवार को वह कार्यालय नहीं पहुंचे। पुलिस ने बताया कि उनकी पत्नी कार्यालय में लगातार फोन कर पूछ रही थीं कि वे ड्यूटी पर पहुंचे हैं या नहीं। अनहोनी की आशंका होने पर उन्होंने बुधवार को मधुपुर थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी।

घर का दरवाजा अंदर से बंद होने की वजह से पुलिस दरवाजा तोड़कर दाखिल हुई तो उनकी लाश नग्न हालत में मिली। वह पाकुड़ जिले के महेशपुर के रहनेवाले थे और इन दिनों वह सिंचाई विभाग के सिकटिया बुढ़ई कैम्प में तैनात थे। मधुपुर के एसडीपीओ विनोद रवानी ने बताया कि परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई है। उनके आने का इंतजार किया जा रहा है।

 

 (आईएएनएस)।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   12 Oct 2022 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story