न्यायमूृर्ति मुरलीधर ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली

Justice Murlidhar sworn in as judge of Punjab-Haryana High Court
न्यायमूृर्ति मुरलीधर ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली
न्यायमूृर्ति मुरलीधर ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली
हाईलाइट
  • न्यायमूृर्ति मुरलीधर ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली

चंडीगढ़, 6 मार्च (आईएएनएस)। न्यायमूर्ति एस. मुरलीधर को शुक्रवार को मुख्य न्यायाधीश रविशंकर झा ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई। शुक्रवार को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में न्यायविद और वकील सभी उपस्थित रहे।

हाईकोर्ट सभागार में शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कई वकीलों ने गुलाब का फूल देकर दिल्ली हाईकोर्ट से यहां स्थानांतरित किए गए न्यायमूर्ति मुरलीधर का स्वागत किया।

एक वरिष्ठ अधिवक्ता ने बताया कि हाईकोर्ट परिसर तक जाने वाली अधिकांश सड़कों पर वेलकम होर्डिग्स लगाए गए थे, जो किसी न्यायाधीश के स्वागत का एक दुर्लभ दृश्य रहा। एक होर्डिग्स पर लिखा था, दिल्ली की हार पंजाब की जीत है।

कानून और न्याय मंत्रालय ने न्यायमूर्ति मुरलीधर का तबादला 26 फरवरी को दिल्ली हाईकोर्ट से पंजाब हाईकोर्ट कर दिया। इसे स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा था कि पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट जाने में उन्हें कोई आपत्ति नहीं है।

नागरिकता (संशोधन) कानून को लेकर दिल्ली में हुई हिंसा में भाजपा नेताओं के भड़काऊ बयानों पर कार्रवाई न करने को लेकर न्यायमूर्ति मुरलीधर ने पुलिस को फटकार लगाई थी।

Created On :   6 March 2020 5:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story